Monday, October 2, 2023
Homeब्यूटी टिप्सOffice Earring Designs ऑफिस जाते हो और दिखना चाहते हो डिफरेंट लुक...

Office Earring Designs ऑफिस जाते हो और दिखना चाहते हो डिफरेंट लुक के लिए बेस्ट है ये सिंपल लेटेस्ट इयररिंग्स डिज़ाइन

Office Earring Designs : जिस तरह हम ऑफिस(Office) जाने के लिए अपने कपड़ों का खास ख्याल रखते हैं, उसी तरह हमें किस तरह की एक्सेसरीज(accessories) पहननी चाहिए। इसके बारे में हमेशा सोचते रहें.

सिंपल लेटेस्ट इयररिंग्स डिज़ाइन

Diamond Stud Gold Earrings – उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका)

कई बार वे ऑफिस के कपड़े पहनती हैं जिनके साथ उन्हें पता नहीं होता कि अच्छा दिखने के लिए कौन से इयररिंग्स स्टाइल करें। ऐसे में आप यहां से इयररिंग (earring)डिजाइन ऑप्शन सर्च कर सकती हैं ताकि लुक भी क्लासी लगे और आप इन्हें स्टाइल करने में कंफर्टेबल महसूस कर सकें।

यह भी पढ़े Perfect bracelet design अगर आप भी दिखना चाहते है स्टाइलिश तो ट्राई करें परफेक्ट ब्रेसलेट डिज़ाइन

Office Earring Designs : दिल के आकार की बालियां

अगर आप स्टड ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इसके लिए हार्ट शेप ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। ये ईयररिंग्स देखने में छोटे लगते हैं लेकिन पहनने में बहुत आरामदायक (comfortable)होते हैं।इसे आप ऑफिस में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। आपको विभिन्न डिज़ाइन और विकल्प मिलेंगे। आप इन्हें स्टाइल करना पसंद करेंगे क्योंकि ये हर आउटफिट (outfit)के साथ अच्छे लगते हैं

Office Earring Designs : गोल झुमके

Diamond Stud Gold Earrings – उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका)

मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के हूप ईयररिंग्स(hoop earrings) के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क हुप्स, सिंपल हुप्स, ज़िगज़ैग हुप्स आदि जैसे अधिक विकल्प मिलेंगे।जिसे आप ऑफिस (Office)में पहन कर जा सकते हैं. इनकी खास बात यह है कि ये छोटे होते हैं, आप इन्हें आसानी से हर दिन पहन सकते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आपको 200 से 300 के बीच में मिल जाएंगे।

Office Earring Designs : मोती की बालियाँ

इन दिनों पर्ल डिजाइन (Pearl Design)ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है, अगर आप भी इस तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो आप ऑफिस के लिए इसके ऊपर पर्ल इयररिंग्स का एक जोड़ा स्टाइल कर सकती हैं।इस तरह के ईयररिंग्स देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं साथ ही इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी क्लासी लगता है। आउटफिट (outfit)के साथ स्टाइल करने पर आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़े Jewelry collection रक्षाबंधन के खास मौके पर ये कलेक्शन अपने पास में जरूर शामिल करे ये ज्वेलरी डिज़ाइन

Office Earring Designs : ज्यामितीय ड्रॉप बालियां

100+ Daily Wear Gold Earring Design 2021 | Simple Light Weight Gold Earring  - Indian Fashion Trends - YouTube

इयररिंग्स के ऐसे कई डिज़ाइन हैं जिन्हें स्टाइल करना आसान है और पहनने के बाद खूबसूरत दिखते हैं। ऐसे में आप जियोमेट्रिक ड्रॉप ईयररिंग्स (drop earrings)का यह ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं।

Office Earring Designs : इसमें आप सिल्वर गोल्डन वैगर डिजाइन (Wager Design)ट्राई कर सकती हैं। आपको कई विकल्प भी मिलेंगे. स्टाइलिंग के जरिए आप अपने ऑफिस को यूनिक लुक दे सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular