Tuesday, May 30, 2023
HomeGadgetsOneplus को टक्कर देने आया Samsung का तगड़े लुक वाला स्मार्टफोन,कैमरा क्वॉलिटी...

Oneplus को टक्कर देने आया Samsung का तगड़े लुक वाला स्मार्टफोन,कैमरा क्वॉलिटी ऐसी की DSLR है फेल

spot_img

सैमसंग ने अपनी S23 सीरीज  लाइनअप को पेश कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इसमें Galaxy S23 Ultra काफी जबरदस्त है। यह एस23 सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं इसका कैमरा और बैटरी भी दमदार हैं। वहीं डिजाइन भी काफी शानदार है।

Oneplus को टक्कर देने आया Samsung का तगड़े लुक वाला स्मार्टफोन,कैमरा क्वॉलिटी ऐसी की DSLR है फेल

Samsung Galaxy S23 Ultra Features And Specificcation

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8-इंच AMOLED 2X QHD+ डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें एडवांस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में एडेप्टिव विजन बूस्टर विजुअल गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

Oneplus को टक्कर देने आया Samsung का तगड़े लुक वाला स्मार्टफोन,कैमरा क्वॉलिटी ऐसी की DSLR है फेल

वहीं कहा जा रहा है कि Galaxy S23 Ultra का नया कैमरा इसकी USP है। कंपनी ने इसमें एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें एक 200MP सुपर क्वाड पिक्सेल AF कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 10 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए 12 MP डुअल PDAF फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। इस स्मार्टफोन में  जूम और नाइट मोड जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पावर बैकअप के लिए सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बता दें कि गैलेक्सी S22 सीरीज की तुलना में यह वेपर चैंबर वाले 2.7 गुना बड़े कूलिंग सिस्टम के साथ स्मार्टफोन लंबे समय तक ठंडा रहेगा। इससे लंबे समय तक गेमिंग आदि का मजा ले सकते हैं।

डिजाइन की बात करें तो इसमें सबसे बढ़िया ग्लास प्रोटेक्शन यानी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और एयरक्राफ्ट आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने Galaxy S23 Ultra को तीन कलर ऑप्शन के साथ उतारा है, जिसमें फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम कलर शामिल हैं। इसके आलावा गैलेक्सी S23 में रिसाइकिल एल्युमीनियम, ग्लास, प्लास्टिक और ओशन बाउंड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

हैंडसेट के साथ मिलता है S पेन

कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को इस्तेमाल करने पर नया एक्सपीरियंस मिलेगा। दरअसल इसमें  S पेन मिलता है। S पेन लिखने, स्केच, डूडल, फोटो और वीडियो एडिट करना आदि काम कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular