Friday, June 2, 2023
HomeGadgetsOppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट...

Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन

spot_img

Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन,Samsung Galaxy A24 जल्द ही भारत सहित अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। हालांकि सबसे पहले डिवाइस के 4G वैरियंट लॉन्च होने की उम्मीद है जिसके बाद इसे 5G में भी लाया जा सकता है। वहीं, फिलहाल फोन लॉन्च से पहले एक लीक सामने आया है। जिसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। आइए, आगे आपको Samsung Galaxy A24 की पूरी डिटेल देते हैं।

gsmarena 000

Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A24 Look

जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के नए Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग भारत में भी होगी। इसे लेकर टिप्स्टर Paras Guglani जानकारी दी है। उन्होंने फोन का केस रेंडर भी शेयर किया है, जिससे साफ हो गया है कि सैमसंग के नए स्मार्टफोन का डिजाइन कैसा होगा।

Samsung Galaxy A24 New Fetures

कैमरा मॉड्यूल भी पुराने ए-सीरीज स्मार्टफोंस की तरह ही देखने को मिल रहा है। जिसमें तीन सर्कुलर कट आउट एक साथ लगाए गए हैं, कैमरा के साथ-साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है। फोन में राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन भी मिलेगा। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे और नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल मौजूद होगी। 

Samsung Galaxy A24 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन,बता दें कि इस लीक में स्पेसिफिकेशन का कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन डिवाइस को इससे पहले कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन बताए गए थे। एफसीसी सर्टिफिकेशन के मुताबिक Samsung Galaxy A24 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन

Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने Samsung लेकर आया है स्मार्ट फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A24 MediaTek Helio G99 प्रोसेस

गीकबेंच वेबसाइट पर बताया गया था कि Samsung Galaxy A24 मोबाइल MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और Mali G57 GPU से लैस होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB रैम और 6 जीबी रैम वैरियंट आ सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5 पर रन करेगा।

Read Also: Splendor की बोलती बंद करने आ गई Bajaj Platina,नए ABS सिस्टम के साथ,दमदार फीचर्स और तगड़ा इंजन

Samsung Galaxy A24 Camera

कैमरा के बारे में बताया गया है कि डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। इस प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मिल सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा की जानकारी फिलहाल नहीं है। अब देखना यह है कि कंपनी इस लीक के बाद कब Galaxy A24 स्मार्टफोन को लेकर कोई ऐलान करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular