Friday, September 22, 2023
Homeबॉलीवुडपहली बार Abhishek Bacchan ने जया के गुस्सैल रवैया पर थोड़ी चुप्पी,बोले-वह...

पहली बार Abhishek Bacchan ने जया के गुस्सैल रवैया पर थोड़ी चुप्पी,बोले-वह मेरी मां है लेकिन पार्लियामेंट में

पहली बार Abhishek Bacchan ने जया के गुस्सैल रवैया पर थोड़ी चुप्पी,बोले-वह मेरी मां है लेकिन पार्लियामेंट में,Abhishek Bachchan अपने आने वाले फिल्म घूमर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 18 अगस्त को उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक खोज के रूप में दिखाई देंगे.अभिषेक बच्चन के साथ उनकी मां जया बच्चन भी आजकल सुर्खियों में बनी हुई है और अपने फिल्म रॉकी की रानी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में जया बच्चन बनी हुई है.

Abhishek Bacchan ने अपनी मां को लेकर कहीं बड़ी बात –

पहली बार Abhishek Bacchan ने जया के गुस्सैल रवैया पर थोड़ी चुप्पी,बोले-वह मेरी मां है लेकिन पार्लियामेंट में

इस फिल्म में जया बच्चन ने एक घमंडी महिला का किरदार निभाया है जो ज्यादा पैसे कमाना और अपनी शानो शौकत को हमेशा बढ़ाने के चक्कर में लगी रहती है. इसके आगे जया बच्चन को कुछ भी दिखाई नहीं देता और इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद भी किया गया था.

Abhishek Bacchan ने मीडिया चैनल को दिया इंटरव्यू में जया को लेकर बताई नहीं बातें –

अब मीडिया चैनल को देने वाले इंटरव्यू में Abhishek Bacchan ने इस रोल को लेकर चर्चा किया है. मीडिया वालों ने बताया कि आपकी मां के रोल को लोगों ने बेहद पसंद किया तो अभिषेक बच्चन ने हंसते हुए कहा कि अच्छी बात है आप लोग यह बात जाकर पार्लियामेंट में बता दो.

अभिषेक ने कहा मैं अपनी मां को सिर्फ मां के रूप में देखता हूं-

Abhishek Bacchan

पहली बार Abhishek Bacchan ने जया के गुस्सैल रवैया पर थोड़ी चुप्पी,बोले-वह मेरी मां है लेकिन पार्लियामेंट में

अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं अपनी मां को हमेशा मां के रूप में देखता हूं मेरे और मेरी मां का रिश्ता बहुत ही अलग है . पूरे घर में वह एक ऐसी सदस्य है जिसे मैं किसी एक्टर्स के रूप में नहीं देख सकता बल्कि मैं खुद उन्हें अपनी मां के रूप में ही देखता हूं क्योंकि उनसे मेरा इमोशनल अटैचमेंट है.

यह भी पढ़िए: Hero Splendor 135cc: splendor के इस नए मोडेल के सारे फीचर्स करने वाले है खुश,Hero की बड़ी खबर

उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता और पत्नी को एक बेहतरीन एक्टर एक्ट्रेस के रूप में देखता हूं लेकिन मां के साथ ऐसा कुछ नहीं है. अभिषेक बच्चन ने कहा कि मेरे लिए मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी औरत है और उन्होंने बड़े प्यार से हमें पाला है इसलिए मैं अपनी मां को जज नहीं कर सकता.

RELATED ARTICLES

Most Popular