Friday, September 29, 2023
Homeदेश-विदेश की खबरेंभारत की अंजू को लेकर Pakistani government ने दिया बड़ा बयान,बोलें-अगर अंजू...

भारत की अंजू को लेकर Pakistani government ने दिया बड़ा बयान,बोलें-अगर अंजू नसरुल्लाह से शादी की तो हम

भारत की अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से दोस्ती फेसबुक के जरिए की और 34 साल के अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंजू जल्दी नसरुल्लाह से शादी करने वाली है वहीं दूसरी तरफ अंजू के पिता किसी भी तरह का बयान देने से कतरा रहे हैं.

Pakistani government ने भारत की अंजू को लेकर दिया बड़ा बयान

Pakistani government ने भारत की अंजू को लेकर दिया बड़ा बयान

Also Read:MP News:भारत से पाकिस्तान गई अंजू का एमपी से कनेक्शन, पिता ने दी जानकारी

राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पहले हिंदू थी और बाद में वह क्रिश्चियन बन गए और अब उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया है. एक तरफ जहां मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंजू पाकिस्तान में शादी करने वाली है वहीं दूसरी तरफ अंजू का कहना है कि वह 10 दिन की छुट्टी पर पाकिस्तान घूमने आई थी.

पाकिस्तान से छुट्टी खत्म होने पर वह अपने पति और बच्चों के साथ रहना चाहती है ना कि वह किसी और से शादी करना चाहती है. अंजू का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों की बेहद याद आ रही है और जल्द ही वह भारत लौटने वाली है.

छुट्टी खत्म होते ही भारत लौटेगी अंजू

images 2023 07 26T161347.544

भारत की सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस अंजू के परिजनों से पूछताछ कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान पुलिस अधिकारियों खुफिया एजेंसियों ने अंजू से पूछताछ की. इसके बाद  बाला के DPO (डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर) मोहम्मद मुश्ताक़ ने बयान जारी करते हुए कहा कि अंजू के पास सभी दस्तावेज सही हैं.

21 अगस्त तक वो पाकिस्तान में रहेगी. उसके बाद उसका वीजा समाप्त होगा. पुलिस की कस्टडी में अंजू को भारत की सीमा पर छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अंजू के पास मिले सभी दस्तावेज सही है. कानूनी तरह से वो पाकिस्तान में हैं. साल 2022 में उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी दिल्ली कार्यालय में पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular