Peacock :वैसे तो मोर पक्षी है लेकिन मोर अंडे नहीं देता है बल्कि मोड़ बच्चे पैदा करता है. आपको बता दें कि मोर अंडे नहीं देता है और कुछ लोग का कहना है कि जब मोर के आंसू गिरते हैं तो उसे मोरनी पी लेती है और वह प्रेग्नेंट हो जाती है. लेकिन यह तथ्य कहां तक सही है हम इससे नहीं बता सकते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों ने इसे झूठा साबित कर दिया है.
ऐसी कई तरह की दकियानूसी बातें हैं जो कि लोगों के दिमाग में घूमती है लेकिन ऐसी बातें ज्यादा दिन तक टिकती नहीं है और बहुत ही जल्द इसका भांडा फूट जाता है. तो चलिए देखते हैं कि ऐसी बातें सही है कि नहीं.

Peacock:मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट हो जाती है मोरनी?जानिए क्या है इस वायरल न्यूज़ का सच
ऐसे में इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह तब मिला जब बहुत से लोगों ने मोर की मेटिंग का वीडियो बनाया उसके बाद धीरे-धीरे लोगों की गलतफहमी दूर होने लगी. हालांकि वैज्ञानिकों ने भी कभी ऐसे दावों और बातों के सच होने की पुष्टि नहीं की थी.

Peacock:मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट हो जाती है मोरनी?जानिए क्या है इस वायरल न्यूज़ का सच
इसी रेफरेंस में एक दिलचस्प बात ये है कि जुलॉजिकल एक्सपर्ट के मुताबिक कुछ पक्षी खास तरह का ‘किस’ कर संबंध बनाते हैं, इस प्रकिया को Cloacal Kiss कहते हैं. कई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों ने मोर-मोरनी की मेटिंग की तस्वीरें उतारने के साथ वीडियो बनाए हैं.

Peacock:मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट हो जाती है मोरनी?जानिए क्या है इस वायरल न्यूज़ का सच
उनका कहना है कि मोर के प्रजनन का तरीका बाकी पक्षियों की तरह ही होता है. मोर समेत कई पक्षी जब संबंध बनाते हैं तब नर पक्षी मादा की पीठ पर सवार होता है, इसी दौरान नर अपना स्पर्म मादा के शरीर में ट्रांसफर कर देता है.