Friday, September 22, 2023
Homekhana khajanaPeanut Bhel Recipe हल्की फुल्की भूख लगने पर मिनटों में तैयार करें...

Peanut Bhel Recipe हल्की फुल्की भूख लगने पर मिनटों में तैयार करें चटपटी पीनट भेल,जानें रेसिपी

Snack Food: आज हम आपके लिए पीनट भेल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटी और मजेदार लगती है। अगर आप चटपटा खाना पसंद करते हैं तो ये एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है।

पीनट भेल रेसिपी

Peanut Bhel Recipe by Archana's Kitchen

पीनट एक रिच प्रोटीन और फाइबर से भरपूर स्नैक फूड है। इसको आमतौर पर लोग फ्राई करके,भून कर या कई डिशेज में डालकर खाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही जो लोग वजन घटाने के लिए डाइटिंग कर रहे हैं वो पीनट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पीनट भेल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटी और मजेदार लगती है। अगर आप चटपटा खाना पसंद करते हैं तो ये एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है। बच्चे भी इसका स्वाद खूब पसंद करते हैं,

यह भी पढ़े Hair Care Tips एक हफ्ते में काले हो जाएंगे सफेद बाल,कर ये घरेलु उपाय

पीनट भेल बनाने की सामग्री

Tofu Peanut Bhel (vegan, gluten-free, healthy-ish) - Honey, Whats Cooking

1/2 कप मिक्स नमकीन
1/2 कप भुनी मूंगफली
1 प्याज
1 टमाटर
1-2 हरी मिर्च
1 टेबलस्पून इमली की चटनी
7-8 पुदीना पत्ता
2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा
1/2 टी स्पून चाट मसाला
1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
स्वादनुसार काला नमक
1 टी स्पून नींब रस
1 टी स्पून सरसों तेल
2 टेबलस्पून अनार दाने
स्वादानुसार नमक

यह भी पढ़े Best Juice For Asthma: सर्दियों में अस्थमा के मरीज जरूर पीएं सेब का जूस,इससे होंगे कई तरह के फायदे

पीनट भेल बनाने की रेसिपी

Boiled Peanut Salad | Peanut Chaat - Indian Veggie Delight

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई को मीडियम आंच पर गर्म करें।फिर आप इसमें मूंगफली के दाने डालें और अच्छी तरह से भूनकर एक बर्तन में निकाल लें।इसके बाद अगर मूंगफली छिली हुई नहीं हैं तो आप इनको छीलकर रख लें।फिर आप प्याज, हरी मिर्च और टमाटर को धोकर बारीक टुकड़ों में काट लें।

इसके बाद आप एक बड़े मिक्सिंग बाउल में इन सारी चीजों को डालें और अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप इसमें मिक्स नमकीन डालें और अच्छी तरह से मिला लें।इसके बाद आप इसमें कटे प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालें।इसके साथ ही आप इसमें सारी समाग्री को एक साथ डालें और अच्छी तरह से मिला लें।अब आपकी स्वादिष्ट और चटपटी पीनट भेल बनकर तैयार हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular