Poco M6 4G Smartphone: Oppo को टक्कर देने Poco M6 4G हुआ लॉन्च,देखिए कीमत और फीचर्स

0
Poco M6 4G Smartphone

Poco M6 4G Smartphone

Poco M6 4G Smartphone: poco कंपनी जल्दी ही अपना सबसे सस्ता और अच्छा फोन Poco M6 4G phone लॉन्च करने जा रही है, यह मोबाइल 11 जून को लॉन्च किया जाएगा जिसे 108 mp कैमरा और helio g90 processor के साथ बाजार ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। आइए Poco M6 4G मोबाइल के फीचर, स्पेक्फिकेशन और कीमत के बारे में बात करते है

Poco M6 4G Smartphone: Oppo को टक्कर देने Poco M6 4G हुआ लॉन्च,देखिए कीमत और फीचर्स

Poco M6 4G स्मार्टफोन लॉन्च डेट

पोको ने अपनी एम सीरीज का सस्ता 4G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोको के ग्लोबल हैंडल से नए मोबाइल Poco M6 4G की लॉन्च डिटेल सामने आई है, Poco M6 4G को टीजर में ब्लैक, पर्पल और वाइट जैसे तीन कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा इसमें 108MP प्रो-ग्रेड कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग होने का पता चला है। इसे 11 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Poco M6 4G स्मार्टफोन के Specifications

Display :- Poco M6 4G में 6.79 inches की आईपीएस lcd डिस्प्ले 90 hz की रिफ्रेश रेट के साथ कनेक्ट की है, इसमें 1080 x 2460 pixels, 550 nits की पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन दी गई है जो मोबाइल की डिसप्ले को मजबूती प्रदान करता है और आसानी से टूटने एनएचआई देता।

Processor :- Poco M6 4G के प्रोसेसर की बात करें तो मोबाइल के तगड़े परफोर्मेंस के लिए इस मोबाइल में Mediatek का Helio G91 Ultra प्रोसेसर यूज किया है, जो pubg जेसी गेम को आसानी से और हाई fps पर बिना leg किए हुए खेलने में मदद करता है। वही इसमें Octa-core का सीपीयू और Mali-G52 MC2 GPU प्रोसेसर के साथ कनेक्ट किया है। साथ ही यह एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 14 पर ऑपरेट होगा।

Ram & rom :- poco m6 4g फोन में इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प दिए है जो 6जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 256 GB की lpddr4x स्पीड की स्टोरेज है।

Poco m6 4G Smartphone Camera

poco के इस poco m6 मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे पहला कैमरा 108 mp का प्रो ग्रेड कैमरा और 2 mp का मैक्रो कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया हुआ है, जो प्रो फोटो और हाई क्वालिटी वीडियो बनाने में मदद करेगा इसके द्वारा 1080p 30@fps पर videos शूट कर सकते हैं। और poco m6 4G ke फ्रंट कैमरा के तौर पर 13 mp का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया है।

Poco M6 4G Smartphone battery

Poco m6 को तगड़ी 5030एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस भी किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह फोन 2 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है।

Poco M6 4G Smartphone Price In India

Poco के इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 149 डॉलर यानी भारत के रेट अनुसार करीब 12,427 रुपये रखी जा सकती है।

Realme C63 5G Samartphone: सिर्फ 8 हजार में खरीदे Realme का 8GB रैम और 100 mp कैमरा धांसू स्मार्टफोन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *