Monday, October 2, 2023
Homekhana khajanaPoha Pakoda Recipe घर पर बनाए बारिश के मौसम में लें पोहा...

Poha Pakoda Recipe घर पर बनाए बारिश के मौसम में लें पोहा पकोड़े का मजा,मिनटों में होते हैं तैयार जानें आसान रेसिपी

Poha Pakoda Recipe: आज हम आपको पोहे के पकौड़े की रेसिपी बताने जा रहे हैं,जो बेहद आसान है। चलिए जान लेते हैं

पोहा पकोड़ा रेसिपी

evening snacks recipe: know how to make tasty poha pakoda recipe to double  the taste of your te - नाश्ते को बनाएं हेल्दी और टेस्टी पोहा पकौड़े के साथ,  चाय के साथ

Poha Pakoda Recipe: बारिश का मौसम हो और अगर पकौड़े मिल जाएं तो बारिश का मजा दोगुना हो जाता है। वैसे तो पकौड़े कई तरह के होते हैं, जैसे आलू, प्याज, पनीर, पालक आदि। लेकिन क्या आपने कभी पोहे के पकौड़े खाएं हैं।जी हां, पोहे के पकौड़े, जो बेहद टेस्टी होते है। साथ ही इनको बनाने में ज्यादा झंझट भी नहीं है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये बेहद पसंद आते हैं। इसलिए आज हम आपको पोहे के पकौड़े की रेसिपी बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं

यह भी पढ़े Breakfast Recipe घर पर बनाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें पोटैटो फ्रैंकी रेसिपी

Poha Pakoda बनाने के लिए जरुरी सामग्री

Poha Pakoda Recipe: Try this tasty healthy dish for breakfast, foll...

पोहा- सवा कप
उबल आलू मसले- 1/2 कप
हरी मिर्च कटी- 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा- 2 टेबलस्पून
जीरा- 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1 टी स्पून
चीनी- 1/2 टी स्पून
नींबू रस- 1 टी स्पून
तेल- तलने के लिए
नमक- स्वादानुसार

Poha Pakoda बनाने की आसान विधि

मात्र १५ मिनट में बनाए पोहा से एकदम स्वादिष्ट नाश्ता | Poha Pakoda | Poha  Aloo Balls | Poha Snack - YouTube

पोहा पकोड़ा बनाने के लिए आपको सबसे पहले पोहा लेना है।इसके बाद पोहे को अच्छे से धो लें।अब पोहे को 10 मिनट के लिए गलने के लिए रख दें।अब एक बड़ा बाउल लें और गिले पोहे को उसमें डालें।इसके बाद आलू को उबालें और उनके छिलके उतारकर मैश कर लें।

अब पोहे और आलू को एक साथ मिला लें और अच्छे से मैश करें।इसके बाद इसमें हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, चीनी, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक मिक्स कर लें।अब एक कड़ाही लें और धीमी आंच पर तेल गरम करें।इसके बाद तैयार मिश्रण से पकौड़े बनाएं और कड़ाही में डालें।पकौड़े कड़ाही में डालने के बाद इन्हें पलटते रहें।इसके बाद जब तक ये सुनहरे भूरे ना हो जाएं, तब तक इन्हें पकाएं।जब ये अच्छे से पक जाएं, तो इन्हें प्लेट में निकाल लें।अब क्रिस्पी पोहा पकोड़े को सॉस के साथ सर्व करें

RELATED ARTICLES

Most Popular