Porsche Taycan Car : अब बोल्ड डिजाइन के साथ आपके होश उड़ाने आ रही है नयी इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan Car
Porsche Taycan Car : अब बोल्ड डिजाइन के साथ आपके होश उड़ाने आ रही है नयी इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan Car global market में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग इतनी बढ़ गई है। कि छोटी और बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां और यहां तक कि लक्जरी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने लगी हैं। इसी बीच luxury car निर्माता कंपनी पोर्शे ने भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में धूम मचाने के लिए बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की, जिसका नाम पोर्शे टेकन है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में
आज हम आपके लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपस्थित एक ऐसी धमाकेदार इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी की जानकारी लेकर आ चुके हैं जो की हाल ही में लांच हुई है और लांच होने के बाद इसके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि इसमें आपको काफी आकर्षक फीचर्स मिल रहे हैं तो लिए इसके बारे में जानते हैं।
Porsche Taycan Car : अब बोल्ड डिजाइन के साथ आपके होश उड़ाने आ रही है नयी इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan Car
Porsche Taycan Car : Features
Porsche Taycan Car फोर व्हीलर गाड़ी में आपको एलईडी हेडलाइट के साथ एडवांस क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शन सपोर्ट स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे जो की लग्जरी इंटीरियर और आरामदायक सीटों के साथ आने वाले हैं जो की एड्रेस टेबल भी होगी और electrically adjustable होने से या काफी बढ़िया हो चुकी है जो की आरामदायक राइट में आपको काफी सुविधा प्रदान करती है और एयर कंडीशनिंग का सपोर्ट भी इसमें आपको मिलता है।
अगर फीचर्स की बात करें तो पोर्शे टायकन में एलईडी हेडलाइट्स, एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल (2 जोन), मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, लग्जरी इंटीरियर और एडीएएस के साथ आरामदायक आठ-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल जैसे फीचर्स हैं। सामने। सीटें, स्टीयरिंग व्हील पर हीटेड फ़ंक्शन, वायरलेस फोन चार्जिंग और ड्राइवर और यात्री साइड पर टाइप-सी पोर्ट, अतिरिक्त आराम के लिए चार-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, air purifier और atmospheric light management.
Porsche Taycan Car : Engine Capacity
Porsche Taycan Car कंपनी के द्वारा इसमें 93.4 kwh की शानदार क्षमता वाली बैटरी प्रदान की जा रही है जिससे आपके अंदाज से भी बेहतर इसमें रेंज दी जाएगी और दोस्तों आपको बता दे कि यह दो स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है जो की 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ उड़ान भरने में सक्षम होगी और इसमें आपको 452 किलोमीटर तक की रेंज तो आसानी से मिल ही जाती है इसलिए यह काफी बढ़िया होने वाली है।
इंजन की बात करें तो पोर्शे टायकन में 93.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी है। जो इस कार को सिंगल चार्ज में 452 किमी तक की रेंज देती है। वहीं, इसमें दोनों एक्सल पर परमानेंट सिंक्रोनस मोटर भी है, जो 482.76 HP की पावर और 650 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 2-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है। हम आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Porsche Taycan Car : price and smart safety features
Porsche Taycan Car की कीमत भारतीय बाजार में उपस्थित यह फोर व्हीलर गाड़ी ग्राहकों को 1.89 करोड रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मिलती है जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत होने वाली है और इसका टॉप वैरियंट भी बाजार में मौजूद है जो की 2.53 करोड रुपए की कीमत के आसपास आता है।
सुरक्षा के लिए पोर्शे टायकन छह एयरबैग, ADAS फ़ंक्शन, रिवर्सिंग कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट, रियर में ISOFIX चाइल्ड सीट सपोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है।