Saturday, April 1, 2023
spot_img
Homeबॉलीवुडप्रीति जिंटा ने खोला सालो बाद युवराज सिंह संग रिश्ते का सच

प्रीति जिंटा ने खोला सालो बाद युवराज सिंह संग रिश्ते का सच

spot_img

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘डिंपल क्वीन’ यानि प्रीति जिंटा में बॉलीवुड नाम से भी जाना जाता है एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करती थीं. इस एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उस वक्त जब बाकी एक्ट्रेसेज अनकन्वेंशनल किरदार अदा करने से हिचकिचाती थीं, प्रीति जिंटा ने वैसे किरदार निभा खूब वाहवाही बटोरी है. प्रीति अपनी एक्टिंग के अलावा अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती थीं इस एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर बिजनसमैन और इंडियन क्रिकेटर्स तक के साथ जुड़ चुका है.

प्रीति जिंटा ने खोला सालो बाद युवराज सिंह संग रिश्ते का सच

Read Also:सारा और शुभम गिल का इश्क़ छुपाये नहीं चुप रहा,Photos हुई वायरल,फैंस बोले हमारी भाभी कैसी हो…..

अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर प्रीति जिंटा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. फिर चाहे बात एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की खबरों की हो या अंडरवर्ल्ड से मिलने वाली धमकी की

प्रीति जिंटा ने खोला सालो बाद युवराज सिंह संग रिश्ते का सच

प्रीति जिंटा आईपीएल में टीम खरीदने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं. आईपीएल के दौरान इस एक्ट्रेस का नाम एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर के साथ भी जुड़ चुका है

कई मौकों पर आए थे साथ नजर-
आईपीएल के शुरुआती दिनों में युवराज सिंह और प्रीति के डेट करने की खबरें सुर्खियों में छाई रहती थीं. बता दें, युवराज सिंह प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवेन पंजाब के कप्तान थे.  इस वजह से मैच के दौरान दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में प्रीति ने कहा था कि वह एक बहुत प्राइवेट इंसान हैं और उन्हें बहुत हैरानी होती है जब लोग उनसे बिना पूछे उनके बारे में इतनी चीजें छाप देते हैं.

Preity zinta news, preity zinta -yuvraj singh affair, yuvraj singh, preity zinta controversy, preity zinta ex-boyfriend, preity zinta husband, preity zinta age, preity zinta kids, preity zinta income, preity zinta wealth

युवराज को मानती हैं भाई-
इस एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि यूं तो अब वह इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं लेकिन जो कुछ भी उनके और युवराज सिंह के बारे में लिखा गया उन सब चीजों से वो काफी आहत हुई हैं. प्रीति ने आगे युवराज सिंह और ब्रेट ली को अपना भाई बताया था. इस एक्ट्रेस ने कहा था कि वह रक्षा बंधन पर खुद जाकर युवराज और ब्रेट ली को राखी बांधती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular