अंकित गुप्ता से प्रियंका चाहर चौधरी प्यार करती है यह बात तो किसी से छुपी नहीं है. जब तक अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर में थे तब तक ऐसा देखा गया कि प्रियंका चाहर चौधरी हर वक्त अंकित गुप्ता के पास रहती थी और अंकित गुप्ता के बिना उनका कोई भी काम नहीं होता था.
उदारियां के सेट पर प्रियंका ने अंकित गुप्ता से कहा था कि जब तुम सीरियल के शूटिंग के दौरान मुझे इग्नोर करते थे तब चलता था लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. वहीं दूसरी तरफ कई बार अंकित गुप्ता के लिए प्रियंका की आंखों में प्यार देखा गया है.

अंकित गुप्ता के लिए अपने फिलिंग्स को सबके सामने प्रियंका ने किया कबूल,बोली-मैं अपना कैरियर छोड़ सकती हूं लेकिन अपना प्यार नहीं
इस बार सिमी ग्रेवाल ने जब पूछा कि प्रियंका क्या तुम करिए और प्यार में से क्या चुनोगी तब प्रियंका चौधरी ने बिना कुछ सोचे कहा कि मैं प्यार और कैरियर में से अनकंडीशनल लव चुनुँगी. वहीं दूसरी तरफ से ठाकरे ने कहा कि मैं प्यार नहीं बल्कि अपना करियर चुनूंगा.

अंकित गुप्ता के लिए अपने फिलिंग्स को सबके सामने प्रियंका ने किया कबूल,बोली-मैं अपना कैरियर छोड़ सकती हूं लेकिन अपना प्यार नहीं
कुछ समय पहले जब अंकित गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था तब प्रियंका चौधरी ने कहा था कि अंकित मैं तुम पर भरोसा करती हूं और तुम घबराना मत मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं.इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि प्रियंका अंकित से बेइंतहा मोहब्बत करती है.
Also Read:Yami Gautam ने फोड़ा Bollywood का भांडा कहा इस एक्टर ने की गन्दी हरकत जिससे सहना पड़ा यह…
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका की और अंकित की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और प्रियंका और अंकित की जोड़ी को सीरियल में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था. भले ही आज अंकित गुप्ता शो में नहीं है लेकिन वह प्रियंका का हमेशा हिम्मत बढ़ाते रहते हैं.