रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है. गैस सिलेंडर कीमतों में ₹200 की कमी आई है.
रक्षाबंधन के अवसर पर PM मोदी ने दिया बड़ा तोहफा

Also Read:Viral News दूल्हे का बॉडी देखते ही दुल्हन को लगा झटका,तुरंत शादी से किया इनकार,जानिए पूरा मामला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर मैं अपनी बहनों को बड़ा तोहफा दे रहा हूं. इस अवसर पर देशवासियों को यहां अनोखा तोहफा मोदी ने दिया है और कहा है कि गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आने से थोड़ा बोझ कम होगा. तेजी से बढ़ती महंगाई ने सभी का हाल खराब कर दिया है ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करके आम जनता को राहत दिए हैं.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आज मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में की गई 200 रुपए की कटौती की घोषणा के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, मुंबई में 1102. 50 रुपये से घटकर 902.50 रुपये, जयपुर में 1106.50 रुपये से घटकर 906.50 रुपये, भोपाल में 1108.50 रुपये से घटकर 908.50 रुपये हो गई।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दी जनता को बड़ी राहत

200 रुपये की कटौती का लाभ सभी LPG उपभोक्ताओं को
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया कि इस कटौती का लाभ सभी गैस उपभोक्ताओं (33 करोड़) को मिलेगा, इसमें उज्ज्वला योजना के उपभोक्ता भी शामिल हैं, उज्ज्वला योजना को पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी, अब इस फायदे को जोड़ दिया जाए तो उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को कुल 400 रुपये का फायदा होगा।