RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 : राखी के त्यौहार पर ऐसा ऑउटफिट बना देगा हर किसी को दीवाना !

0
RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 : राखी के त्यौहार पर ऐसा ऑउटफिट बना देगा हर किसी को दीवाना !

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 : राखी के त्यौहार पर ऐसा ऑउटफिट बना देगा हर किसी को दीवाना !

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 : राखी के त्यौहार पर ऐसा ऑउटफिट बना देगा हर किसी को दीवाना ! रक्षाबंधन का फेस्टिवल हर भाई और बहन के लिए खास होता है. इस बार ये त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है. फिलहाल राखी के लुक की बात करें तो इस मौके पर आप इस बार फ्लोरल लहंगा चुन सकती हैं.

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 : राखी के त्यौहार पर ऐसा ऑउटफिट बना देगा हर किसी को दीवाना !

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फ्लॉलेस ने वाइट कलर का फ्लोरल लहंगा पहना है. इस लहंगे की खासियत ये हैं कि ज्यादातर कलर पेस्टल हैं और पूरे फैब्रिक की बजाय पैच में फ्लॉवर्स का प्रिंट है. इस तरह के फैब्रिक का लहंगा आपके रक्षाबंधन लुक में चार चांद लगा देगा. एक्ट्रेस की तरह ओपन हेयर और झुमकों से लुक को पूरा करें।

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 राखी के त्योहार पर कैटरीना कैफ के इस लहंगा लुक से भी आइडिया लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने जॉर्जेट फैब्रिक रेड-यलो कॉम्बिनेशन फ्लोरल लहंगा पहना है और साथ में बिना प्रिंट वाले रेड फैब्रिक का फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है. वहीं दुपट्टे के किनारों को गोल्डन लेस के साथ तैयार किया गया है.

अवनीत कौर ने ऑर्गेंजा फैब्रिक का क्रीम कलर का शाइनी लहंगा पहना है, जिसमें खूबसूरत फूलों के प्रिंट होने के साथ ही फ्लावर्स पर लाइट वेट एंब्रॉयडरी भी की गई है. रक्षाबंधन पर इस तरह का लहंगा पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा.एक्ट्रेस अशनूर कौर अपने प्रिटी अंदाज से दिल जीत लेती हैं, वहीं उनके लुक्स भी कमाल होते हैं.

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 फ्लोरल पैटर्न का लहंगा देगा आपको क्लासी लुक

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 अशनूर ने ब्लैक कलर का फ्लोरल लहंगा पहना है, जिसके किनारों में गोल्डन लेस का चौड़ा बॉर्डर है. ऑक्सीडाइज ज्वेलरी और क्लच पर्स के साथ एक्ट्रेस ने लुक को पूरा किया है. कैटरीना कैफ ने आसमानी कलर पैटर्न वाला फ्लोरल लहंगा चुना है. इसके डिजाइन की बात करें तो ये कलीदार लहंगा है, जिसकी फिनिशिंग काफी अच्छी आती है. दूसरे लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने मल्टी कलर कलीदार फ्लोरल लंहगा पहना है. एक्ट्रेस के दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए लैस से बॉर्डर तैयार किया गया है तो वहीं ब्लाउज के गले पर भी एंब्रॉयडरी वर्क है.

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 झुमके लगाएंगे आपके लुक में चार चाँद

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 सावन के महीने से ही भारत में त्योहार शुरू हो जाते हैं. ये त्योहार दिवाली तक चलते रहते हैं. ये त्योहार महिलाओं के लिए और भी खास होते हैं. यही वो मौका होता है जब वह 16 श्रृंगार करती हैं. आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज भी कमाल की होनी चाहिए. तभी भी लुक पर चांर चांद लगेंगे.

हर महिला चाहती है कि इस दिन वह सबसे खूबसूरत दिखे. अगर आप भी इस खास दिन पर स्पेशल दिखना चाहती हैं तो अपने आउटफिट के साथ ही शानदार इयरिंग्स को कैरी कर सकते हैं. आप सेलेब्स के इन डिजाइन को कैरी कर सकते हैं.आजकल मल्टीकलर इयररिंग्स भी ट्रेंडिंग में दिख रहे हैं. ये काफी स्टाइलिश लगते हैं.

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 मल्टीकलर के झुमके पहनकर करेंगी भाई के दिल पर राज़

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 आप मल्टीकलर आउटफिट्स के साथ इन्हें कैरी कर सकते हैं. ये देखने में काफी ग्रेसफुल लगते हैं. लेकिन आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.सावन के मौसम में फूल और ​हरियाली से प्रकृति सज जाती है. ऐसे में इस मौसम के त्योहारों में भी आप इसकी झलक दिखाना चाहती हैं तो फ्लावर इयररिंग्स बेस्ट हैं. ये आपको सिंपल और क्लासिक लुक देंगे.

Also Read MP FESTIVAL NEWS 2024 : मध्य प्रदेश में धूम धाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार, जाने कब होगा अवकाश !

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 इस हरियाली तीज पर अगर आप ट्रेडिशनल अवतार में नजर आना चाहती हैं तो झुमके वियर करना न भूलें. झुमके हर प्रकार के फेस पर अच्छे लगते हैं. अगर आपका चेहरा लंबा या पतला है तो भी आप पर झुमके अच्छे लगेंगे. वहीं हैवी या ओवल फेस वालों को भी ये सूट करते हैं.चांद बालियां इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप भी इस हरियाली तीज पर स्टाइलिश दिखने का मन बना चुकी हैं तो चांद बालियां जरूर वियर करें. इन बालियों से कम मेकअप में भी आपको शानदार लुक मिलेगा.

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 भाई का हीरो वाला लुक बहनों को कर देगा खुश

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 राखी का त्योहार हिंदू धर्म में काफी अहम माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन के लिए हर कोई सालभर इंतजार करता है। ये दिन भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है। लोग इस दिन को अपने-अपने तरीके से खास बनाते हैं। जिन लड़कियों की शादी हो जाती है, वो अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए मायके तक आती हैं। अगर इस साल की बात करें तो इस साल 19 अगस्त के दिन राखी का ये त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में बाजारों में इसकी धूम दिखाई देने लगी है।

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 पहने लूज फिटिंग वाला कुर्ता

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 लड़कियां इस दिन के लिए खूबसूरत से खूबसूरत आउटफिट खरीदती हैं, लेकिन लड़कों को ये समझ नहीं आता कि वो कैसे कपड़े खरीदें, जिनको पहनकर उनका लुक अच्छा दिखे। ऐसे में यहां हम आपको कुछ अभिनेताओं के एथनिक लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप भी रक्षाबंधन के दिन अपना स्टाइलिश अंदाज दिखा सकते हैं। अगर कूल दिखना चाहते हैं तो विक्की कौशल के इस लुक से टिप्स लें। लूज फिटिंग वाला ग्रे रंग का कुर्ता और ऐसे ही रंग का लूज पायजामा राखी के दिन के लिए परफेक्ट है।

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 इसके साथ आप एक ग्रे रंग का ही दुपट्टा भी कैरी कर सकते हैं। मजेंटा रंग का ये कुर्ता आपके लुक को काफी अच्छा दिखाएगा। ऐसे कुर्ते के लिए आप सिद्धांत चतुर्वेदी के लुक से टिप्स ले सकते हैं। ऐसे कुर्ते पर अगर सफेद रंग का काम भी होगा, तब भी ये अच्छा ही लगेगा। ऐसे में अगर आपको कहीं ऐसा कुर्ता दिख रहा है, तो इसे हाथ से न जानें दें।

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 सिल्क कुर्ता देगा आपको स्टाइलिश लुक

RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 अगर पारंपरिक तरीके से कुछ पहनने का सोच रहे हैं तो इस तरह का कुर्ता हाफ जैकेट के साथ पहनें। इसके साथ चूड़ीदार पायजामी ही आपके लुक को परफेक्ट बनाएगी। इसे पहनते वक्त बस ये ध्यान रखें कि ऐसे आउटफिट के साथ हमेशा एथनिक फुटवियर ही जचते हैं।पीला रंग पूजा में पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप इस तरह से पीले रंग का सिल्क का कुर्ता राखी के दिन पहन सकते हैं। इसके साथ गोल्डन रंग की पायजामी पहनें।

Also Read Royal Enfield Hunter 350 Bike : अपने रॉयल लुक से सभी का दिल धड़काने आ गयी यह बाइक, जाने माइलेज !

अगर आप सफेद पायजामी पहनेंगे वो भी आपके लुक को अच्छा दिखने में मदद करेगी। अगर आप राखी के दिन स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो सफेद रंग के कुर्ते और पायजामे के साथ ऐसी नीले रंग की जैकेट कैरी कर सकते हैं। ऐसी वर्क वाली जैकेट आपके लुक को अच्छा दिखने में मदद करेगी। इसके साथ चश्मा लगाकर आप अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *