रानी विक्टोरिया वाला यह छोटा सिक्का बना सकता आपको राजा,सिक्के की कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप,ऐसी कमाल की चीजों को कलेक्ट करने का अपना ही फितूर है. देश और दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके पास एक से बढ़कर एक अनोखी चीजों का कलेक्शन है. इसी तरह बहुत सारे लोगों को पुराने और दुर्लभ सिक्कों को जमा करने का शौक होता है. उनके लिए ये सिक्के बहुमूल्य होते हैं और ऐसे सिक्कों के लिए वे मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार हो जाते हैं.
रानी विक्टोरिया के समय का यह पुराना सिक्का एक झटके में बदल देगा आपकी किस्मत

इन सिक्कों को खरीदने और बेचने के लिए कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सर्विस देते हैं. Ebay, Quickr, OLX जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे दुर्लभ सिक्कों का एक बाजार उपलब्ध है. सिक्कों की खरीद-बिक्री को लेकर आरबीआई भी स्पष्ट कर चुका है कि इससे केंद्रीय बैंक का लेना-देना नहीं होता. इसलिए Online Shopping Sites पर सिक्कों से जुड़ा कोई भी सौदा, बेचने और खरीदने वालों पर निर्भर करता है.
बेहद मुश्किल से आज के समय में मिलता है यह सिक्का

रानी विक्टोरिया वाला यह छोटा सिक्का बना सकता आपको राजा,सिक्के की कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप
ऑनलाइन साइट ओएलएक्स (https://www.olx.in/) पर 1 रुपये के ऐसे ही एक दुर्लभ सिक्के के बारे में बताया गया है, जो आपको 21 लाख रुपये तक दिला सकता है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस सिक्के की अपनी कुछ खासियतें हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई सिक्का है और आप यहां उस सिक्के को ऑनलाइन बेचने में कामयाब होते हैं तो आप एक सिक्के की बदौलत मालामाल बन सकते हैं.
मालामाल बना देगा यह छोटा सा सिक्का

Also Read:Old Coin ₹2 का यह पुराना सिक्का बदलेगा आपकी किस्मत,इसके बदले मिलेंगे 6 लाख,जाने कैसे बेचे इसे
रानी विक्टोरिया वाला यह छोटा सिक्का बना सकता आपको राजा,सिक्के की कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप,वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह सिक्का एक सिल्वर कॉइन यानी चांदी का है. यह सिक्का 1885 का होना चाहिए और इसमें ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया की तस्वीर मुद्रित होनी चाहिए. इसके दूसरी साइड फूल की कलाकृति के बीच अंग्रेजी में One Rupee India लिखा होना चाहिए.
बेचने का सही तरीका
ऐसा सिक्का अगर आपके पास हो तो आप ओएलएक्स पर इसे बेच सकते हैं. वेबसाइट पर पहले आपको सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. वहां मेन एक ऑफर करते हुए सिक्के की तस्वीर लेकर उसे अपलोड करना होगा. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल वगैरह डिटेल्स डाल दें ताकि खरीदने वाला आपसे कॉन्टैक्ट कर सके. आप वहां कीमत भी मेंशन कर दें. हालांकि यह आप पर और खरीदने वाले पर निर्भर करता है कि सिक्के के लिए आपको कितने पैसे मिलेंगे.