Sunday, October 1, 2023
Homeखाना खजानाRava Kachori Recipe वीकेंड पर बनाना है कुछ खास ट्राई करें रवा...

Rava Kachori Recipe वीकेंड पर बनाना है कुछ खास ट्राई करें रवा कचौड़ी की रेसिपी

Rava Kachori Recipe इस वीकेंड आप खास तरह की रेसिपी बना सकते हैं आइए आसानी से बनने वाली रवा कचौड़ी की रेसिपी जानते हैं।

कचौड़ी रेसिपी

Khasta Kachori | सूजी की खस्ता क्रिस्पी और स्वादिष्ट कचौड़ी| Suji Kachori | Rava  Kachori | Kachori . - YouTube

Rava Kachori Recipe वीकेंड पर ज्यादातर घरों में पूरा परिवार होता है और इस दिन को खास बनाने के लिए सभी कुछ न कुछ स्पेशल करते हैं। अगर आप वीकेंड पर कोई स्पेशल रेसिपी बनाना चाहते हैं तो रावा कचौड़ी ट्राई कर सकते हैं। आइए आपको आसानी से तैयार हो जाने वाली रवा कचौड़ी की रेसिपी बताते हैं।

यह भी पढ़े Aloo Uttapam Recipe घर पर बनाए बारिश के मौसम में गरमा गरम आलू उत्तपम,जानें आसान रेसिपी

रवा कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

Suji Ki Kachori - Zayka Ka Tadka

रवा या सूजी (1 कप)
हींग (1/4 चम्मच)
पानी (1 कप)
उबले हुए आलू (1/2 कप)
अमचूर पाउडर (1/4 चम्मच)
धनिया पाउडर (1/4 चम्मच)
जीरा (1/4 चम्मच )
अजवाइन (1/2 चम्मच)
लाल मिर्च पाउडर (1/4 चम्मच)
तेल (तलने के लिए)
नमक (स्वादानुसार)

यह भी पढ़े Peanut Bhel Recipe हल्की फुल्की भूख लगने पर मिनटों में तैयार करें चटपटी पीनट भेल,जानें रेसिपी

रवा कचौड़ी बनाने की विधि

Rava Kachori Recipe: घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं स्पेशल रवा कचौड़ी,लम्बे  समय तक याद रहेगा टेस्ट - Bloggistan

रवा कचौड़ी बनाने के लिए गैस पर एक कढ़ाही रखें और उसमें तेल डालकर गर्म कर लें।इसके बाद कढ़ाही में अजवाइन और हींग को डालकर चटकने दें।इसके बाद रवा यानी सूजी भी डालकर मध्यम आंच पर चलाते हुए भूनें।इसका रंग जब हल्का गुलाबी होने लगे तो गैस बंद कर दें।अब इसमें 1 कप गर्म पानी और स्वादानुसार नमक डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें।इसके बाद रवा कचौड़ी की स्टफिंग बनाने के लिए फिर से गैस पर दूसरी कढ़ाही रखें।इसमें 2 बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें और 1/4 चम्मच जीरा चटकने दें।

इसके बाद इसमें अजवाइन,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डालें।साथ में स्वादानुसार नमक भी मिलाकर सभी को हल्का-हल्का भून लें।इसमें उबले हुए आलू को अच्छी तरह से मैश करके डालें औरर 4 मिनट तक पका लें।कचौड़ी तैयार करने के लिए आटे की छोटी-छोटी लोई तैयार कर लें। इसके बाद पूड़ी के आकार में बेलकर स्टफिंग को इसमें भरें। अच्छी तरह से बेल लें, ध्यान रहे कि ये फटे नहीं। इसके बाद गैस पर एक कढ़ाही रखें और उसमें कचौड़ी तलने जितना तेल डालें। सभी स्टफिंग वाली कचौड़ियों को एक-एक करके तल लें। इस तरह से कचौड़ी बनकर तैयार हो जाएगी। आप चटनी या आलू की सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular