Friday, September 22, 2023
Homeबॉलीवुडरॉकी भाई की पत्नी के खूबसूरती के आगे फेल है कैटरीना,सादगी में...

रॉकी भाई की पत्नी के खूबसूरती के आगे फेल है कैटरीना,सादगी में भी लगती है कमाल,देखें तस्वीरें

रॉकी भाई यानी कि यश जी हां केजीएफ 2 के रॉकी भाई की हम बात कर रहे हैं. रॉकी भाई मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेहद फेमस एक्टर है. रॉकी भाई की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर बेहद हिट साबित हुई थी और 50 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 240 करोड रुपए की कमाई की थी. बड़े पर्दे पर वह जितने सहज दिखते हैं रियल लाइफ में भी वह बेहद नेक दिल इंसान है.

कर्नाटक में जन्मे यश जीते हैं बेहद सिंपल लाइफ

article 20211715171655036000

Also Read:Bigg Boss OTT में ऊर्फी जावेद के जाते ही सामने आई बड़ी खबर, इस कंटेस्टेंट को लेकर उर्फी ने दिया बड़ा बयान

कर्नाटक में जन्मे यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. 12 साल से उनका फर्मी करियर चल रहा है और अभी तक उन्होंने 18 फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट की मानें तो उनके पास 40 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है और वह तीन करोड़ के बंगले के मालिक हैं. बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि 50000000 एक फिल्म के लिए लेने वाले यश के पिता आज भी बस चलाते हैं.

यश के पिता आज भी चलाते हैं बस

images 33 3

यश के पिता का मानना है कि उनकी नौकरी के वजह से ही उनका बेटा आज इतना बड़ा आदमी बन पाया है. बात अगर यश के पत्नी की करें तो वह देखने में बेहद खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं नहीं टिक पाती है. यश ने राधिका पंडित से लव मैरिज की थी और दोनों की मुलाकात नंदा गोकुल के सेट पर हुई. दोनों की दोस्ती जल्दी प्यार में बदल गई.

रॉकी भाई की पत्नी के खूबसूरती के आगे फेल है कैटरीना

images 32 3

यश ने शादी के बाद अपनी शादी की रिसेप्शन में कर्नाटक की पूरी जनता को इनवाइट किया था और साल 2017 में यश और राधिका ने मिलकर यश मार्ग फाउंडेशन की शुरुआत की. यह फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद करता है.

सिंपल ड्रेस में भी कमाल की लगती है राधिका

images 30 1

Also Read:हॉटनेस में Bollywood Actress को पीछे छोड़ती है साउथ की यह एक्ट्रेस,खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे आप

बता दे की राधिका पंडित सिंपल कपड़े में भी बेहद खूबसूरत लगती है और सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल होती रहती है. सोशल मीडिया पर राधिका पंडित की सभी तस्वीरों को लोग बेहद प्यार देते हैं और उनकी सभी तस्वीरों को लोग काफी पसंद भी करते हैं. यश की तरह उनकी भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग.

RELATED ARTICLES

Most Popular