Friday, September 29, 2023
Homeहेल्थ टिप्ससब्जी को देर तक पकाने की गलती पड़ेगी भारी ,फायदे की जगह...

सब्जी को देर तक पकाने की गलती पड़ेगी भारी ,फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

Cooking Tips : सब्जियों में पोषक तत्व होते हैं लेकिन सब्जी बनाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। सब्जियों को ज्यादा देर तक ना पकांए

सब्जी को देर तक पकाने की गलती पड़ेगी भारी

Health Tips: know what foods should not be cooked in pressure cooker in  hindi - भूलकर भी प्रेशर कुकर में न बनाएं खाने की ये 5 चीजें, सेहत को होगा भारी  नुकसान ,

Cooking Tips: हम सभी जानते हैं कि,सब्जियों में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं। इनमें मौजूद पोषक तत्व हमारे विकास के लिए बेहद जरूरी होते हैं। इसलिए हमें सभी सब्जियों को खाना चाहिए लेकिन सब्जी बनाते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। जैसे कि,सब्जियों को ज्यादा देर तक ना पकांए,सब्जियों को कैसे काटना है। चलिए तो आज हम आपको इन्हीं बातों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है कपूर का तेल,जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

सब्जियों को ज्यादा देर तक ना पकांए

कई लोगों का ऐसा मानना है कि, सब्जियों को देर तक पकाने से खाना टेस्टी बनता है लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आप सब्जी में मौजूद पोषक तत्व को खत्म कर रहे हैं। अगर आप भी बहुत तेज आंच पर खाना पकाते हैं तो इस आदत को आज ही बदले।

सब्जियों को इस तरह काटें

जानें, प्रेशर कुकर में खाना पकाने के फायदे और नुकसान - lifestyle pros and  cons of cooking food in pressure cooker - Navbharat Times

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग सब्जियों को काफी बारीक काट देते है। सब्जी काटते समय आपको ध्यान रखना होगा कि आप सब्जियों को ज्यादा बारीक ना काटे। अगर आप सब्जियों को छोटा काटते हैं, तो ऐसे में कुछ पोषक तत्व हवा के कारण नष्ट हो जाते हैं। आपको सब्जी बनाते समय इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

तेल का प्रयोग कम करें

जब भी आप सब्जी बना रहे हो तो उसमें तेल का इस्तेमाल कम करें। सब्जियों को पकाने के लिए कुछ लोग बहुत अधिक मात्रा में तेल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से सब्जी स्वादिष्ट तो बन जाती है लेकिन इनमें मौजूद पोषक तत्व खत्म हो जाते है। कम तेल के साथ आपकी सब्जी अच्छी बनेगी

यह भी पढ़े मुंहासों का भी कारगर इलाज है बर्थ कंट्रोल पिल्स,लेकिन रखनी होगी ये सावधानी

भाप से खाना पकांए

जानिए कुकर में खाना पकाने से फायदा होता है या नुकसान | Know whether cooking  food in pressure cooker is good or not ?

सब्जी को पकाते समय पानी का इस्तेमाल कम करें। सब्जियों के पोषक तत्वों को बचाने के लिए इसे कम पानी में भाप के द्वारा ही पकांए ये सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो पानी में घुलकर नष्ट हो जाते हैं। इसलिए ज्यादा पानी का इस्तेमाल ना करे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular