Saturday, September 30, 2023
Homeदेश-विदेश की खबरेंSeema Haider ने दी गुड न्यूज़,सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी,लोग दे...

Seema Haider ने दी गुड न्यूज़,सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी,लोग दे रहे हैं बधाई

पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है और इसमें लिखा है हमेशा खुश रहो. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीमा हैदर की बहन का बच्चा है जो कुछ समय पहले ही पैदा हुआ है. सीमा हैदर मौसी बन गई है और वह अपने भांजे के जन्म पर बेहद खुश हैं.

सीमा हैदर की इस खुशी में उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें मौसी बनने पर बधाई दे रहे हैं. सीमा हैदर हिंदी गानों पर अपने पति सचिन के साथ वीडियो बनाकर डालती है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. अब सीमा हैदर ने अपनी भांजी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेर की है जिसको लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं.

हरियाली तीज पर लगाए थे जय श्री राम और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा

images 100 2

Also Read:अब पूरी से फंस गई Seema Haider,अब सामने आएगी पूरी सच्चाई,जांच एजेंसियां करेंगी खुलासा

इसके पहले शनिवार को सीमा ने भारत में अपना पहला त्यौहार मनाया और हरियाली तीज के मौके पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. इसके साथ ही सीमा ने सोशल मीडिया पर जय श्री राम का नारा भी पोस्ट किया. उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया और पाकिस्तानी महिला ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी.

Seema Haider ने सीएम और पीएम को लेकर कहीं बड़ी बात

images 99 3

सीमा यादव ने वीडियो में कहा कि आज मैं हरियाली तीज का त्यौहार अपने परिवार के साथ बना रहे हैं और अपने पति के दीर्घायु होने के लिए पूजा कर रही हूं. मैं अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली के लिए हरियाली तीज का कामना करती हूं और माननीय मोदी और योगी जी के नेतृत्व में देश तरक्की करें और खुशहाल रहे.

सीमा हैदर के फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज

images 2023 08 22T184724.229

Also Read:Seema Haider को मिला बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के मौके के बाद अब मिला चुनाव लड़ने का ऑफर, इस पार्टी ने किया सपोर्ट

सिमर सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा क्या थीम सॉन्ग चल पड़े हैं हम रविवार को लांच हुआ. दिल्ली के संस्कार भारती ऑडिटोरियम में सॉन्ग लांच किया गया. इस गाने पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और सबको यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर गाने को जबरदस्त रिस्पांस मिली है और इस गाने को बेहद लाइक और शेयर किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular