भारत की मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी को कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर उनके बॉलीवुड के सेलिब्रिटी के जैसे फैंसी और लोग उन्हें बड़े पैमाने पर फॉलो करते हैं. वह अपने अच्छे काम और खूबसूरती के बदौलत लोगों का दिल जीत भी हैं.
शादी के बाद बदल गई है IAS TINA DABI

Also Read:जानिए क्या होती है IAS IPS की सैलरी और पावर, आईएएस बनने के लिए क्या होता है जरूरी
देश की मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. जैसलमेर की डीएम आईएएस टीना डाबी अभी भी चर्चा में बनी हुई है. पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों को घर बनाने के लिए जैसलमेर की टीना डाबी के आदेश पर 40 बीघा का भूमि पूजन हो चुका है.
अब सिंपल सूट में भी लगती है बेहद खूबसूरत TINA DABI

भूमि पूजन के मौके पर टीना डाबी का बदला हुआ लुक सामने आया जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा था. शादी की तस्वीरें और लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीना डाबी के लुक में बेहद बदलाव हो चुका है.

यहां पर टीना डाबी बेहद सिंपल लुक में पहुंची और वह चप्पल पहने हुए लोगों के बीच में बैठी हुई अतिथि. इस मौके पर उन्होंने कॉटन का हल्का गुलाबी रंग का कपड़ा पहना था साथ ही गॉगल्स लगाया हुआ था. सिंपल ड्रेस में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थी और सोशल मीडिया पर उनका जमकर तारीफ हो रहा था.