Friday, June 2, 2023
Homeबॉलीवुडशाहरुख नहीं सलमान होते बाजीगर के हीरो,इस वजह से हाथ से निकल...

शाहरुख नहीं सलमान होते बाजीगर के हीरो,इस वजह से हाथ से निकल गई फिल्म,रोल ना मिलने के बाद खूब हंसे थे सलमान

spot_img

बाजीगर फिल्म तो आपको याद ही होगी जी हां वही बाजीगर सलमान खान काजोल और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी खूब जमी थी. आज भी बाजीगर फिल्म की कहानी और उनके गाने को खूब पसंद किया जाता है. अरे कुछ समय पहले सलमान खान और शाहरुख खान पठान में नजर आए थे और सलमान ने स्पेशल अपीयरेंस दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था.

शाहरुख नहीं सलमान होते बाजीगर के हीरो,इस वजह से हाथ से निकल गई फिल्म,रोल ना मिलने के बाद खूब हंसे थे सलमान

शाहरुख नहीं सलमान होते बाजीगर के हीरो,इस वजह से हाथ से निकल गई फिल्म,रोल ना मिलने के बाद खूब हंसे थे सलमान

Also Read:दो पत्नियों वाले यूट्यूबर की Bollywood सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लगाई जमकर क्लास

एक दूसरे से काफी लंबे समय तक खफा रहने के बाद अब सलमान और शाहरुख टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि दोनों अपनी दोस्ती को खूब इंजॉय कर रहे हैं और 90 के दशक में कुछ ऐसी फिल्में जिसमें शाहरुख है लेकिन सलमान के हिस्से मैं वह फिल्म नहीं आई.

शाहरुख नहीं सलमान होते बाजीगर के हीरो,इस वजह से हाथ से निकल गई फिल्म,रोल ना मिलने के बाद खूब हंसे थे सलमान

images 2023 04 15T175956.784

बाजीगर फिल्म आपको याद ही होगा जिसमें शाहरुख खान के डायलॉग मरते हैं कि जीतकर हारने वाले को बाजीगर कहा जाता है. आपको बता दें कि बाजीगर फिल्म शाहरुख खान के करियर में मील के पत्थर साबित हुई.

1993 नया फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें काजोल शिल्पा शेट्टी राखी दिलीप ताहिल जॉनी लीवर कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस शामिल थे. 32 करोड़ की लागत में यह फिल्म बनी थी जिसमें 197 करो रुपए की कमाई हुई थी और आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस फिल्म में सलमान खान को चुना गया था.

images 2023 04 15T180002.995

सलमान खान का फिल्म नहीं कर पाए थे. सलमान खान एक बार कपिल शर्मा शो में इस फिल्म से जुड़ा किरदार और कहा कि अब्बास मस्तान बाजीगर का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आए थे और जब मैंने कहा नहीं सुनी तो प्यारे तो नेगेटिव लगा. उनके पापा ने कहा कि इसमें एक मां का कैरेक्टर डाल दो. इस दोनों भाई हंस कर चले गए इसके बाद फिल्म में शाहरुख को ले लिया और पूरी फिल्म कर ली. फिल्म में मां का क्या एक्टर भी डाल दिया गया. बाद में उन्होंने फोन किया कि हमने इसमें मां का कैरेक्टर डाल दिया है.

आपको बता दें कि यह फिल्म बेहद हुई थी और लोगों ने खूब पसंद किया था शाहरुख खान के एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में सलमान खान नहीं आई लेकिन शाहरुख ने भी काफी अच्छा रोल निभाया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular