Friday, June 9, 2023
Homeबॉलीवुडशोले के गब्बर सिंह की बेटी,खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी...

शोले के गब्बर सिंह की बेटी,खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी पड़ जाती फीकी

spot_img

शोले के गब्बर सिंह की बेटी, खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी पड़ जाती फीकी बॉलीवुड में बात जब सबसे लोकप्रिय फिल्मों की आती है तब उसमें शोले का नाम सबसे ऊपर शुमार होता है क्योंकि इस फिल्म में विलेन से लेकर हीरो तक ऐसे किरदार चुने गए थे जिन्होंने अपनी अदाकारी से समा बांध दिया था और इसी फिल्म को करके अमजद खान ने बॉलीवुड में अपनी छवि एक ऐसे अभिनेता के बना ली थी जिन्होंने एक खूंखार डाकू की भूमिका निभाई थी जो किसी के भी ऊपर रहम नहीं करता था।

शोले के गब्बर सिंह की बेटी,खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी पड़ जाती फीकी

Read Also: 8 सालों में इतनी बदल गई है बजरंगी भाईजान की मुन्नी,सोशल मीडिया यूजर ने कहा आलिया भट्ट को देगी टक्कर

हालांकि अमजद खान अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन हाल फिलहाल में वह अपनीखूबसूरत बेटी की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि जिसने भी अमजद खान की खूबसूरत बेटी अलहम खान को देखा है तो वह उनका दीवाना हो गया है और आइए आपको बताते हैं कि कैसे लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आने लगे हैं।

शोले के गब्बर सिंह की बेटी,खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी पड़ जाती फीकी

शोले फिल्म में गब्बर सिंह का रोल निभाकर अमजद खान अमर हो गए थे और आज भी बात जब बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन की आती है तब उसमें लोग अमजद खान का नाम जरूर शामिल करते हैं लेकिन इस अभिनेता का अंत बहुत दुखद हुआ था क्योंकि कुछ साल पहले ही अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से अमजद खान चल बसे हैं। अमजद खान हालांकि भले इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उनकी बेटी अलहम खान की अदाएं देखकर हर कोई दीवाना हो गया है और यह कहते नजर आ रहा है कि अमजद खान की लाडली वाकई में बेहद खूबसूरत है और आइए आपको बताते हैं अलहम खान कैसे अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चलकर फिल्म इंडस्ट्री में बहुत जल्द कदम रखने जा रही है जहां उनकी खूबसूरती के चर्चे पहले से ही होने लगे हैं।

अलहम खान कर रही है फिल्मों में आने के पहले यह काम

गब्बर सिंह की बेटी अलहम खान इन दिनों अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों को खूब जीत रही है क्योंकि जिसने भी उनकी खूबसूरत और सादगी भरी अदाओं को देखा है तो यही कहते नजर आ रहा है कि आज अगर अमजद खान जिंदा होते तो जरूर अपनी बेटी की खूबसूरती को देखकर उनकी तारीफ करते क्योंकि अलहम इन दिनों थिएटर में काम करती नजर आ रही है

और वहां पर उनकी शानदार अदाकारी ऐसी है कि हर कोई उनकी जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है। गब्बर सिंह की यह बेटी बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखेगी क्योंकि जिसने भी थिएटर में उनकी अदाओं और खूबसूरती को देखा है तो वह जमकर उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है और अब लोग अहलम खान का जल्दी से जल्दी बॉलीवुड में आने का इंतजार करने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular