Monday, December 4, 2023
HomeGadgetsSmartphone Tips एंड्रॉइड फोन के Cache को क्लीन करना क्यों होता है...

Smartphone Tips एंड्रॉइड फोन के Cache को क्लीन करना क्यों होता है जरूरी,जानें क्यों होने लगती है दिक्कतें

Smartphone Tips: Smartphone Tips एंड्रॉइड फोन के Cache को क्लीन करना क्यों होता है जरूरी फोन में Cache को कब साफ करना चाहिए और ऐसा करना क्यों जरूरी है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Smartphone Tips एंड्रॉइड फोन के Cache को क्लीन करने के टिप्स

What Is Virtual RAM In A Phone? Is It Beneficial? Digital, 49% OFF

Smartphone Tips: आजकल हर किसी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है। ज्यादातर काम फोन के जरिए आसानी से घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं। इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो या फिर तस्वीर लेना हो, इसके लिए फोन के जरिया बन चुका है। कई जरूरी दस्तावेजों से लेकर तस्वीरों से भी हमारा फोन का स्टोरेज भर जाता है, जिससे फोन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना फोन समय-समय पर क्लीन जरूर कर लें। आइए जानते हैं कि फोन के Cache और स्टोरेज को कैसे क्लीन करना चाहिए? साथ ही इसे न करने पर क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़े Moto Razr 40 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च,जबरदस्त फीचर्स के साथ 17 हजार रुपए की मिल रही है बंपर छूट

एंड्रॉइड फोन पर Cache को साफ करना जरूरी

अपने फोन में Cache को साफ जरूर कर लें। इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी। साथ ही ऐप्स या फोन से जुड़ी कोई समस्या भी ठीक होने में मदद मिलेगी। समय-समय पर फोन में Cache को साफ जरूर करना चाहिए। फोन के स्टोरेज स्पेस को भी क्लीन कर लेना फोन को अधिक बेहतर बनाता है।

फोन में हो सकती हैं ऐसी समस्याएं

May 2020 Mobile Phones, Reviews And Technology Blog, 47% OFF

फोन का हैंग होना।
फोन में धीमी लोडिंग होना।
फोन का स्लो काम करना।
फोटो क्लिक न होना।
ऐप्स का धीरे-धीरे काम करना।

यह भी पढ़े Vivo X100 स्मार्टफोन मार्केट में हुआ लॉन्च,धांसू फीचर्स के साथ,कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

कब Cache को साफ करना जरूरी

फोन में अगर कई तरह की समस्याएं जैसे- धीरे काम करना, ऐप्स या सर्च लोडिंग का स्लो होना आदि तो आप को Cache को साफ कर लेना चाहिए। कैश (Cache) एक अस्थायी स्टोरेज स्थान है जिसका इस्तेमाल ऐप्स उस डेटा को संग्रहीत करने के लिए करते हैं जिसे उन्हें तुरंत एक्सेस करने की जरूरत होती है। फोन के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और स्टोरेज स्पेस खाली करने के लिए Cache को क्लीन करना जरूरी हो जाता है।

कैसे क्लीन करें Cache

How Many GB RAM On Phone Is Required For Today? Xiaomiui, 56% OFF

अपने एंड्रॉइड फोन में कैश साफ करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं।इसके बाद आपको सेटिंग्स में ऐप्स का ऑप्शन शो होगा।इसके बाद ऐप को चुनें और स्टोरेज पर क्लिक करें।यहां से कैश को सफ करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके Clear कर लें

RELATED ARTICLES

Most Popular