Sunday, October 1, 2023
Homekhana khajanaस्नैक में बच्चों के लिए बनाएं गर्मागर्म और क्रिस्पी आलू लॉलीपॉप,जानें रेसिपी

स्नैक में बच्चों के लिए बनाएं गर्मागर्म और क्रिस्पी आलू लॉलीपॉप,जानें रेसिपी

स्नैक में बच्चों के लिए बनाएं गर्मागर्म और क्रिस्पी आलू लॉलीपॉप,जानें रेसिपी आज हम आपके लिए आलू लॉलीपॉप बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद चटपटे या क्रिस्पी होते हैं। इनको आप शाम की गर्मागर्म चाय के साथ स्नैक के तौर पर कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं।

यह भी पढ़े रात की बची हुई चने की सब्जी से नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट सैंडविच,जाने आसान रेसिपी

आलू लॉलीपॉप रेसिपी

Crispy Veg Potato Lollipop Recipe | स्वादिष्ट और आसान वेज लॉलीपॉप | Quick &  Easy Snack - video Dailymotion

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसको हर कोई खाना पसंद करता है। इसलिए आमतौर पर घरों में आलू की मदद से कई तरह की डिशिज बनाकर खाते हैं जैसे-आलू चाट, स्वीट पोटैटो, आलू मटर या आलू के पराठे आदि। लेकिन क्या कभी आपने आलू लॉलीपॉप बनाकर खाए हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आलू लॉलीपॉप बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद चटपटे या क्रिस्पी होते हैं। इनको आप शाम की गर्मागर्म चाय के साथ स्नैक के तौर पर कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं। बच्चे तो इसको देखते ही बार-बार खाने की डिमांड करेंगे,

आलू लॉलीपॉप बनाने की सामग्री

Potato Lollipop Recipe | How to make Potato Lollypop | Aloo Lollipop Recipe  - Cook with Parul

आलू 2 उबले हुए
कटी हुई 1 हरी मिर्च बारीक
बारीक कटा हुआ 1 प्याज
लाल मिर्च पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
भुना जीरा पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
रोस्टेड धनिया बीज पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
चाट मसाला 1 छोटा चम्मच
लहसुन-अदरक का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस 1 चम्मच
मैदा 1 कप
ब्रेडक्रम्ब्स 1 कप

आलू लॉलीपॉप बनाने की विधि

Potato Lollipop Recipe In Hindi / Potato Cheese Balls | Veg Lollipop Recipe  | Kanak's Kitchen - YouTube

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में आलू को डालकर ग्रेट कर लें।फिर आप इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, प्याज, लाल मिर्च, जीरा पाउडर और रोस्टेड धनिया डालें।इसके साथ ही आप इसमें चाट मसाला, नींबू और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।फिर आप इसमें 2 बड़ा चम्मच मैदा और 2 बड़ा चम्मच ब्रेडक्रम्ब्स डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।इसके बाद आप एक प्लेट में ब्रेडक्रम्ब्स को निकालकर अलग रख लें।

फिर आप एक बाउल में मैदा,नमक और पानी डालकर घोल बना लें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल डालकर गर्म करें।फिर आप आलू के मिक्सचर की छोटी-छोटी सी बॉल बनाकर तैयार कर लें।इसके बाद आप इन बॉल्स को मैदे के घोल में डुबोएं और फिर ब्रेडक्रम्ब्स में अच्छी तरह से लपेट लें।फिर आप इनको गर्म तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें।इसके बाद आप इनको एक सर्विंग प्लेट में निकालकर ऊपर से टूथपिक लगा लें।अब आपके चटपटे और क्रिस्पी आलू लॉलीपॉप बनकर तैयार हो चुके हैं।फिर आप इसको हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular