सौरव गांगुली :एक समय था जब सौरव गांगुली के पीच पर आते ही सौरव गांगुली का नाम जिसने लगता था. आज भले ही सौरव गांगुली ने क्रिकेट की दुनिया से दूरी बना ली है लेकिन आज भी उनके फैंस देश दुनिया में देखने को मिल जाएंगे.
आपको बता दें कि सौरव गांगुली भले ही आज क्रिकेट नहीं खेलते हैं लेकिन उनकी कमेंट्री आज भी काफी दमदार होती है. आज भी सौरव गांगुली का नाम बहुत ही इज्जत के साथ लिया जाता है.

परियों के जैसी खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, खूबसूरती में स्टारकिड्स को छोड़ती है पीछे
आपको बता दें कि सौरव गांगुली की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम सना गांगुली है. सना गांगुली काफी चार्मी है और उनकी गॉर्जियस अदाओं के कारण लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
अपनी मां डोना गांगुली की तरह सना गांगुली भी एक प्रोफेशनल डांसर हैं और उनकी खूबसूरती के आगे सभी स्टार किड्स फेल हो जाते हैं. आपको बता दें कि सना गांगुली काफी सिंपल ड्रेस पहनते हैं लेकिन उनके सिंपल आउटफिट्स में भी वह काफी सुंदर दिखती हैं.

परियों के जैसी खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, खूबसूरती में स्टारकिड्स को छोड़ती है पीछे
सौरव गांगुली अपनी बेटी सना गांगुली से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और वह अक्सर अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. सौरभ गांगुली की बेटी की फोटोस को लोग बहुत ही ज्यादा प्यार देते हैं.
सना की इस फोटो को देख आप क्या कहेंगे? अपनी मां डोना गांगुली की तरह सना गांगुली भी एक बेहतरीन डांसर हैं। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि क्लासिकल मूव्स शो करते समय वह भी न केवल अच्छे से रेडी होती हैं बल्कि अपने ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने से भी पीछे नहीं रहतीं.

परियों के जैसी खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, खूबसूरती में स्टारकिड्स को छोड़ती है पीछे
ब्लू कलर की साड़ी पहनी सना ने जिस तरह से इस ऑउटफिट को कैरी किया है, वो तो उन्हें शानदार दिखा ही रहा है बल्कि इस दौरान उनका आई मेकअप भी काफी ज्यादा क्लासी है, जो ये बताने के लिए काफी है कि सना स्टाइल में ही नहीं बल्कि ब्यूटी में बहुत आगे हैं