Friday, September 29, 2023
Homekhana khajanaसुबह नाश्ते में ट्राई करे टेस्टी और हेल्दी डबल डोज का बेहतरीन...

सुबह नाश्ते में ट्राई करे टेस्टी और हेल्दी डबल डोज का बेहतरीन वेजिटेबल राइस चीला रेसिपी

Vegetable Rice Chilla Video Recipe: बेसन, दाल, आटा, ओट्स और चावल जैसी चीजों का चीला आपने पहले भी कई बार खाया होगा. लेकिन आज हम आपको रंग-बिरंगी पौष्टिक सब्जियों के साथ चावल के चीले की रेसिपी बताने जा रहे हैं. जो देखने और खाने में लाजवाब है. बता दें कि चावल के चीले (Vegetable rice chilla) की ये रेसिपी नाश्ते के अलावा किसी भी समय के लिए ट्राई की जा सकती है. तो आइये जानते हैं चावल का चीला बनाने की रेसिपी के बारे में.

वेजिटेबल राइस चीला रेसिपी

Orange Poha Recipe: know how to make restaurant style Orange Poha Recipe in  hindi - पोहा के शौकीन लोग नाश्ते में ट्राई करें ऑरेंज पोहा, सेहत के साथ  टेस्ट का भी मिलेगा

चावल के चीले की ये रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@aartimadan) ने अपने अकाउंट पर शेयर की है. जो खाने में तो टेस्टी है ही. साथ ही इसको बनाना भी बहुत ही आसान है. इतना ही नहीं ये रेसिपी बड़े हों या फिर बच्चे हर किसी को बहुत पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं चावल का चीला बनाने की विधि.

यह भी पढ़े घर पर बनाए मीठे के कुछ स्पेशल लाजवाब मावा अनरसा जानें आसान रेसिपी

चावल का चीला बनाने के लिए सामग्री

know how to make fluffy vegetable rice cheela recipe at home in hindi -  डिनर में बच गए हैं चावल तो सुबह बनाएं वेजिटेबल राइस चीला, टेस्टी है Recipe  , खाना न्यूज

चावल का चीला बनाने के लिए 1 कप चावल (4 घंटे पानी में भिगोये हुए) 2 उबले आलू, ¼ कप शिमला मिर्च बारीक कटी हुई, ¼ कप पीली शिमला मिर्च बारीक कटी हुई, ¼ कप प्याज बारीक कटा हुआ, ¼ कप टमाटर बारीक कटे हुए, 2 बड़े चम्मच ताजा हरा धनिया बारीक कटा हुआ, ½ छोटा चम्मच अदरक बारीक कटा हुआ, 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 1 चम्मच जीरा, नमक स्वाद अनुसार, ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ चम्मच जीरा पाउडर, ½ चम्मच बेकिंग सोडा, पकाने के लिए 2-3 बड़े चम्मच तेल ले लें.

यह भी पढ़े Suji Ka Chila Receipe घर पर बनाए कुछ स्पेशल एनर्जी से भरपूर,नाश्ते में बनाए सूजी का चीला

चावल का चीला बनाने की रेसिपी

बचे हुए चावल से बनाए चटपटा चीला | Leftover Rice Recipe | Chilla Recipe |  Khushboocooks - YouTube

चावल को 4 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें. फिर इन्हें धोकर मिक्सर जार में डालकर तब तक पीसें जब तक यह बारीक पेस्ट न बन जाए. अब इसमें उबले हुए आलू और थोड़ा सा पानी डालें और चिकना बैटर बनने तक पीस लें. अब चावल चीला बैटर को एक बड़े कटोरे में निकाल लें. फिर इसमें शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, जीरा, नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. चावल चीला के लिए बैटर तैयार है.

अब एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा तेल ग्रीस करें और जब यह गर्म हो जाए तो इसके ऊपर 1 बड़ा चम्मच बैटर डालें और धीरे से फैलाएं ताकि यह गोल चीला बन सके. फिर इसको ढक्कन से ढक कर 2-3 मिनट तक पका लें. जब तक कि यह दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन न हो जाए. आपके गर्मागर्म चावल के चीले तैयार हैं. इसको हरी चटनी या केचप के साथ सर्व करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular