“जो मेरी स्मृति में कुछ करना चाहते हो वृक्षो को बोने एवं उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प ले”, अनिल माधव दवे जी जिनकी पहचान ही मां नर्मदा सेवक के रूप में हम सभी जानते है। राजनीति हो और पर्यावरण उनके के लिए दोनों किसी पटरी के समान रहे चले तो साथ लेकिन मिली कभी नहीं। अक्सर उनके कार्यकर्ताओं से कहा करते थे सब छोड़कर मां नर्मदा किनारे बसने का मन करता है।

स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी की 8वी मनाई पुण्यतिथि आदरणीय अनिल माधव दवे जी की 8वी पुण्यतिथि मनाई गई पर्यावरणविद, लेखक, चिंतक, विचारक रहे अनिल माधव दवे जी की आठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर नर्मदा समग्र “संकल्प दिवस” के रूप में मनाता है नर्मदा समग्र नर्मदापुरम के कार्यकर्ता, पर्यावरण प्रेमियों द्वारा घाटो पर उनके कहे अनुसार पौधा रोपण, नर्मदा घाट सफाई, कन्यभोजन, सुंदरकांड और भजन के माध्यम से उन्हें याद किया।

भारकच्छ कंला, जहानपुर, बुदनी, बांद्राभान, विवेकानंद घाट नर्मदापुरम, कांठी सुरेला पिपरिया, नीलकंठ, शिलकंठ, मंडी, छीपानेर, नहलाई, तालनगरी, सत्वासा, गड़रवास, मोतलसर, आंवलीघाट जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिए। इस कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से विनय यादव, शैलेंद्र उपाध्याय, उत्तम सिंह राजपूत, उमाशंकर चौबे, हरि सिंह मीणा, हरिशंकर शर्मा, अभिषेक यादव, गुरुदयाल यादव, गोविंद मीणा, नवीन बोड़खे एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी के अष्टम पुण्य स्मरण के अवसर पर आयोजित भजन संध्या सम्पन्न की गई हैं। स्थान “नदी का घर” सीनियर एमआईजी २, अंकुर कॉलोनी, पारुल हॉस्पिटल के पास, शिवाजीनगर भोपाल, समय – सायं ७ बजे संपन्न हुई।