TASTY SANDWICH RECIPE 2024 : सैंडविच की यह रेसिपी सभी को आएगी पसंद, ऐसे बनाइयें !
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 : सैंडविच की यह रेसिपी सभी को आएगी पसंद, ऐसे बनाइयें ! आज के समय में बहुत से बच्चे पहले पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहते हैं। इसके बाद उन्हें नौकरी करने के लिए भी घर से दूर ही रहना पड़ता है। अकेले रहने पर सब चीजें खुद से ही मैनेज करनी पड़ती हैं। सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का इंतेजाम खुद से ही करना पड़ता है। अकेले रहने वालों को सुबह इतनी जल्दी होती है कि वो सही से टेस्टी नाश्ता भी नहीं कर पाते।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 : सैंडविच की यह रेसिपी सभी को आएगी पसंद, ऐसे बनाइयें !
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 इसके पीछे की वजह होती है कि उन्हें पता ही नहीं होता कि कौन से नाश्ते वो फटाफट बनाकर खा सकते हैं। ये दिक्कत तकरीबन हर बैचलर की होती है। इसी परेशानी का हल आज हम लेकर आए हैं। दरअसल, आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के सैंडविच बनाना बताने जा रहे हैं, जिनको बनाना भी बेहद आसान है और इसे खाकर आपका मन भी खुश हो जाएगा।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 veg sandwich
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 इसे बनाने के लिए आपको
प्याज-1 कटा हुआ,
हरी सब्जी-1 कप कटे हुए,
मेयोनीज-2 चम्मच,
नमक-1/2 चम्मच,
पुदीना-पत्ता-1 चम्मच की जरूरत पड़ेगी।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 how to make
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 वेज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को छोटा काटकर इसे मेयोनीज के साथ मिला लें। इसमें नमक और पुदीना की पत्तियां डालें। आखिर में ब्रेड स्लाइस पर इसे लगाकर दूसर ब्रेड को इसके ऊपर रख दें। अब बटर की सहायता से इसे तवे पर सेक लें और गर्मागर्म ही खाएं।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 potato sandwich
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 इसे बनाने के लिए आपको
आलू-3 उबले हुए,
ब्रेड-4 पीस,
लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच,
धनिया पाउडर-1/2 चम्मच,
हरी मिर्च-2 कटी हुई,
Also Read RAKSHABANDHAN OUTFIT 2024 : राखी के त्यौहार पर ऐसा ऑउटफिट बना देगा हर किसी को दीवाना !
तेल-2 चम्मच,
नमक-स्वादानुसार,
मसाला-1/2 चम्मच, धनिया पत्ता-1 चम्मच,
प्याज-1 कटे हुए की जरूरत पड़ने वाली है।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 how to make
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले मैश किए गए आलुओं को सभी मसालों के साथ अच्छे से फ्राई करना है। जब ये फ्राई हो जाए तो इस पर धनिया जरूर डालें। अब एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसपर इन फ्राई किए हुए आलुओं की एक परत बिछा लें। दूसरी स्लाइस को इसके ऊपर रख कर इसे सेक लें। ये चाय के साथ खाने में काफी अच्छा लगता है।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 grilled cheese sandwich
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 इसे बनाने के लिए आपको
ब्रेड- 4 पीस,
चीज-2 चम्मच,
नमक-स्वादानुसार,
टमाटर-1 कटा हुआ, प्याज-1 कटा हुआ,
चाट मसाला-1/2 चम्मच,
Also Read KIWI BENEFITS 2024 : कीवी फल खाने से नहीं छू पाएंगी आपको बीमारियां, जाने कैसे !
काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच,
मक्खन-1/2 चम्मच,
धनिया पत्ता-1 चम्मच की जरूरत पड़ेगी।
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 how to make
TASTY SANDWICH RECIPE 2024 इसको बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड पर चीज को अच्छे से लगा लीजिए। इसके बाद इसके ऊपर कटा हुआ प्याज, टमाटर, धनिया पत्ता और नमक डालिए। दूसरे स्लाइस से इसे ढक कर ग्रिल कर लीजिए। ग्रिल करने से चीज पिघल जाएगा। जो इसके स्वाद को बढ़ाएगा।