Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeऑटोमोबाइल्सTata Defence 9 Seater ने की महिंद्रा थार की छुट्टी,देखिये 4X4 समेत...

Tata Defence 9 Seater ने की महिंद्रा थार की छुट्टी,देखिये 4X4 समेत फीचर्स और कीमत

spot_img

महिंद्रा थार कि देश में बड़ी फैन फॉलोइंग होती जा रही है. इन दोनों ही गाड़ियों को ऑफरोडिंग के लिए दमदार माना जाता है. हालहि में आई महिंद्रा थार अब तक 15,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर चुकी है. लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता है कि टाटा मोटर्स के पास भी एक ऐसी दमदार कार है जो 4X4 फीचर के साथ आती है. एक खास बात यह भी है कि इस गाड़ी में एक साथ 9 लोग आराम सफर कर सकते हैं

Tata Defence 9 Seater ने की महिंद्रा थार की छुट्टी,देखिये 4X4 समेत फीचर्स और कीमत

Read Also:Mahindra Scorpio अब 5 नए वेरिएंट के साथ होगी लॉन्च,देखिते फस्ट लुक और फीचर्स

Tata Defence 9 Seater के दमदार फीचर्स

दरअसल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल के अलावा डिफेंस के लिए भी कुछ गाड़ियां बनाती है. इनमें आर्मर्ड व्हीकल से लेकर, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, पिकअप ट्रक, लॉजिस्टिक मिलिट्री व्हीकल, कॉम्बैट व्हीकल जैसे वाहन शामिल रहते हैं. खास बात है कि सिर्फ भारतीय सेना ही नहीं, टाटा मोटर्स को इनके लिए विदेशों से भी ऑर्डर मिलते हैं. इन्हीं में से एक वाहन Xenon DC 4X4 है. यह डिफेंस के लिए ट्रूप कैरियर है

Tata Defence 9 Seater ने की महिंद्रा थार की छुट्टी,देखिये 4X4 समेत फीचर्स और कीमत

Tata Defence 9 Seater का पॉवरफुल इंजन

कार में 2956cc का 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 112hp की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4X4 का फीचर भी दिया गया है, जिसके चलते मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से निकल सकते हैं. इसमें पावर स्टीयरिंग और 3150mm का व्हीलबेस दिया गया है. हालांकि इस कार को सिर्फ डिफेंस के लिए ऑर्डर पर बनाया जाता है

Tata Defence 9 Seater कार की खासियत

यह हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप, दोनों विकल्प में आती है. इसमें कुल 9 लोग बैठ सकते हैं. जहां पहली पंक्ति में दो सैनिक और दूसरी में तीन सैनिक बैठ सकते हैं, वहीं सबसे पीछे बेंच सीट्स दी गई हैं. इन सीट्स पर कुल 4 लोग बैठ सकते हैं

Tata Defence 9 Seater की कीमत

अब 15,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर चुकी है लेकिन अभी इसकी कीमत सामने नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular