TMKOC के इन इंट्रेस्टिंग कलाकारों के एक एपिसोड की फीस है इतनी की जानकर छूटेंगे पसीने टेलीविजन के सबसे पुराण और चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकरो की एक एपिसोड्स की फीस जानकर आप हो सकते हो पागल,तो पागल होने के लिए हो जाये रेडी हम आपको बताने वाले है इनकी फीस के बारे में एक एपिसोड का कितना लेते है चार्ज!
TMKOC के इन इंट्रेस्टिंग कलाकारों के एक एपिसोड की फीस है इतनी की जानकर छूटेंगे पसीने

दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल
दिलीप जोशी सालों से इस सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं. बताया जाता है कि इस में उनकी फीस सबसे ज्यादा है.

बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता
वही बात अगर करें बबीता जी बनकर सबको एंटरटेन करने वाली मुनमुन दत्ता की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस लेती हैं.
TMKOC के इन इंट्रेस्टिंग कलाकारों के एक एपिसोड की फीस है इतनी की जानकर छूटेंगे पसीने

बापूजी उर्फ़ अमित भट्ट
शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल का किरादार अमित भट्ट निभाते हैं. जानकारी के मुताबिक अमित अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

टप्पू
वहीं भिड़े का किरदार करने वाले मंदार चंदावरकर एक एपिसोड के लिए 80 हजार तो वहीं टप्पू का किरदार करने वाले राज अनादकट 50-55 हजार तक हर एपिसोड के लिए डिमांड करते हैं.