Sunday, October 1, 2023
HomeबॉलीवुडTMKOC में होने वाली है दयाबेन की वापसी?मेकर्स के इस ऐलान के...

TMKOC में होने वाली है दयाबेन की वापसी?मेकर्स के इस ऐलान के बाद खुशी से उछलें फैंस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और यह जो 15 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. साल 2008 में यह शो ऑन ईयर हुआ था और तब से लेकर अब तक यह शो लोगों के बीच काफी फेमस है और लोगों को काफी पसंद कर रहे हैं.

TMKOC के कई किरदारों ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप

TMKOC

Also Read:Bigg Boss के घर में हुई 2 धुरंधरों की धमाकेदार एंट्री मचा देंगे बवाल आखिर कौन है यह…

हालांकि इस शो में कई बार विवाद भी हुए हैं और कई पुराने किरदार इस शो को छोड़ कर जा चुके हैं और नए किरदारों की एंट्री हो चुकी है. कई किरदारों ने इस शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनका कहना था कि उनका पैसा नहीं दिया गया था फिर कई लोगों ने नेपोटिज्म का भी आरोप लगाया था.

आज घर-घर में प्रसिद्ध है TMKOC

images 53 2

जो भी हो लेकिन आज भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah show लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है.आज भी घर-घर लोग इस सीरियल को देखते हैं और घर-घर में इस सीरियल की प्रसिद्धि आज भी देखी जाती है. सीरियल में काम करने वाले सभी लोगों को पसंद किया जाता है और वह कुल धाम वालों को लोग बेहद प्यार देते हैं.

TMKOC में होने वाली है दयाबेन की एंट्री

images 52 2

खैर अभी Show में दयाबेन की एंट्री नहीं है और दिखाया जा रहा है कि दयाबेन को जेठालाल बेहद याद कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि जल्द ही दयाबेन घर लौट आए. कुछ समय पहले दयाबेन यानी दिशा वकानी मेटरनिटी लिव पर गई थी उसके बाद से इस शो में दयाबेन को नहीं दिखाया जा रहा है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दया बहन के लिए नए किरदार की खोज की जा रही थी लेकिन अभी तक काफी लंबे समय से दया बेन का कोई भी किरदार नहीं निभा रहा है. सूत्रों की माने तो एक बार फिर से दिशा वकानी टीवी पर वापसी करने वाली है और एक बार फिर से उनका तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल दिखाई देगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular