TMKOC शो में अपनी एक्टिंग की दमदारी दिखाने वाले कलाकार ने 40 की उम्र में दुनिया से कहा गुड बाय,फैन्स को लगा झटका, टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा के करोड़ो लोग दीवाने है लेकिन आज इस मेहनती आर्टिस्ट ने इस दुनिया से कहा अलविदा जाने आखिर कोन है ऐसा एक्टर!
TMKOC शो में अपनी एक्टिंग की दमदारी दिखाने वाले कलाकार ने 40 की उम्र में दुनिया से कहा गुड बाय,फैन्स को लगा झटका

सुनील होल्कर ( Sunil Holkar) को थी गंभीर बीमारी के शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स(Media Reports) के अनुसार सुनील होलकर( Sunil Holkar) एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें लिवर सोरायसिस था. जिसे लेकर वह लगातार डॉक्टर से कंसल्ट भी कर रहे थे. लेकिन, अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और 13 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी दमदार हंसी और ठहाकों से सुनील ने दर्शकों को खूब हंसाया था!
सुनील होल्कर( Sunil Holkar) ने जीते शानदार ड्रामा King
सुनील होलकर आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ में काम करते नजर आए थे. सुनील ड्रामा, फिल्म और टीवी सीरिल्स के जरिए लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे. वह मनोरंजन जगत में 12 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव थे. ऐसे में उनके जाने से तारक मेहता में उन्हें देखने वाले दर्शक काफी निराश हैं. फेमस सीरियल में उनका किरदार आज भी दर्शकों को याद है.
TMKOC शो में अपनी एक्टिंग की दमदारी दिखाने वाले कलाकार ने 40 की उम्र में दुनिया से कहा गुड बाय,फैन्स को लगा झटका

सुनील होल्कर( Sunil Holkar) को पहले ही हो गया था मौत का अहसास
सुनील होलकर( Sunil Holkar) को पहले ही इस बात का एहसास हो गया था कि उनके पास अब समय नहीं बचा है. उन्होंने अपने एक दोस्त से अपना आखिरी मैसेज व्हाट्सऐप स्टेट पर शेयर करने को कहा था. जिसमें उनका कहना था कि ये उनका ‘आखिरी पोस्ट’ है. सुनील ने कई सालों तक अशोक हाथ की चौरंगा नाट्य संस्था में भी काम किया था. अब एक्टर का आखिरी मैसेज चर्चा में है, जिसे लेकर उनके परिजन और दोस्त काफी दुखी हैं.