TV Actor Nitin Chauhan: क्राइम पेट्रोल के एक्टर नितिन चौहान ने किया सुसाइड

TV Actor Nitin Chauhan: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि फेमस टीवी एक्टर नितिन चौहान (Nitin Chauhan) अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने किसी कारण से सुसाइड (Suicide) कर लिया। यह जानकारी नितिन के पूर्व सह-कलाकार ने एक पोस्ट करके दी है। रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता और क्राइम पेट्रोल के मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान ने मुबंई में गुरुवार को इस दुनिया से विदा ले ली। वह सिर्फ 35 साल के थे। उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले के रहने वाले थे नितिन। नितिन ने दादागिरी 2 शो के साथ ही स्पिलट्सविला का सीजन 5 भी अपने नाम किया था।

TV Actor Nitin Chauhan: क्राइम पेट्रोल के एक्टर नितिन चौहान ने किया सुसाइड

TV Actor Nitin Chauhan: क्राइम पेट्रोल के एक्टर नितिन चौहान ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले एक्टर नितिन दादगिरी 2 रियलिटी शो (Dadagiri 2 reality show) जीतकर काफी पहचान बनाई थी। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों के बीच में अपने अभिनय के द्वारा अपनी खास जगह बनाई थी। नितिन ने जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) और फ्रेंड्स जैसे टीवी शो में भी काम कर नाम कमाया था और क्राइम पेट्रोल से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

तेरा यार हूं मैं शो में आखिरी बार दिखे थे नितिन

नितिन आखिरी बार 2022 में सब टीवी के तेरा यार हूं मैं शो में दिखे थे। इस टीवी सीरियल के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास और कोई खबर या सूचना नहीं है। वहीं उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट के अनुसार, नितिन ने कथित तौर पर सुसाइड की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मुंबई पहुंचे हैं और उनका पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाएंगे। फिलहाल, इस पर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।

Moto Edge One Premium Smartphone 2025: 400MP कैमरा के साथ 7400mAh बैटरी वाला मोटो नया स्मार्टफ़ोन

Leave a Comment