Sunday, October 1, 2023
Homekhana khajanaवजन घटाने में मदद करता है पौष्टिक चटपटा राजमा रोल,जाने इसे बनाने...

वजन घटाने में मदद करता है पौष्टिक चटपटा राजमा रोल,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी

वजन घटाने में मदद करता है पौष्टिक चटपटा राजमा रोल,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी आज हम आपके लिए राजमा रोल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। रोल के कई प्रकार होते हैं। इसमें वेज रोल, पनीर रोल या चिकन रोल शामिल हैं। ये स्वाद बहुत टेस्टी और चटपटा लगता है।

यह भी पढ़े चाइनीज खाना करते है पसंद तो ये डिस जरूर ट्राई करें

राजमा रोल रेसिपी

Leftover Rajma Wrap – It's Different! | from a Fearless Cook

यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है राजमा हाई प्रोटीन और फाइबर जैसे गुणों से भरा होता है इसलिए ये आपकी सेहत के लिए फादेमंद माना जाता है। राजमा खाने से आपकी पाचन शक्ति और हड्डियां मजबूत होती हैं। इतना ही नहीं राजमा बजन घटाने में भी मदद करता है।

इसलिए आज हम आपके लिए राजमा रोल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। रोल के कई प्रकार होते हैं। इसमें वेज रोल, पनीर रोल या चिकन रोल शामिल हैं। राजमा रोल को गेहूं के आटे, कई तरह की सब्जियों और मसालों की मदद से तैयार किया जाता है। ये स्वाद बहुत टेस्टी और चटपटा लगता है। इसको आप सुबह के नाश्ते में फटाफट बनाकर खा सकते हैं।

राजमा रोल बनाने का जरूरी सामान

Chatpata Rajma Wrap (Wraps and Rolls) – Unnatisilks

2 कप गेहूं आटा
1 कप राजमा उबले
1 कप पत्तागोभी कटा
1 खीरा कद्दूकस
1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
1 प्याज कद्दूकस
1 टमाटर कटा
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून हल्दी
1/2 कप दही फेंटा हुआ
1 टी स्पून जीरा पाउडर
2-3 टी स्पून टोमेटो सॉस
2 टेबलस्पून हरा धनिया
जरुरत के मुताबिक तेल
स्वादानुसार नमक

राजमा रोल कैसे बनाएं

Rajma Wrap In Gujarati | Snacky Ideas by Amisha Doshi | Sanjeev Kapoor  Khazana - YouTube

राजमा रोल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आटा छान लें।फिर आप इसमें थोड़ा सा तेल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।इसके बाद आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालते हुए आटा गूंथ लें।फिर आप राजमा को कुकर में डालें और 4-5 सीटी लगाकर उबाल लें।इसके बाद आप राजमा को थोड़ा सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।फिर आप इनको किसी बर्तन में डालकर चम्मच की मदद अच्छे से मैश कर लें।इसके बाद आप आटे को लेकर लोइयां बनाएं और एक रोटी बेल लें।


फिर आप रोटियों को तवे पर डालकर हल्का सा सेक लें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें।फिर आप इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और भून लें।इसके बाद आप इसमें प्याज, टमाटर, हल्दी और जीरा आदि मसाले डालकर भून लें।फिर आप इसमें प्याज और टमाटर डालें और नरम होने तक भून लें।इसके बाद आप इसमें मैश किए हुए राजमा डालें और अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप इसमें टमाटर सॉस, स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा पानी डालकर पका लें।इसके बाद आप एक बाउल में दही को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।फिर आप इसमें बारीक लंबा कटा पत्तागोभी, कसा हुआ खीरा और नमक डालकर मिला लें।इसके बाद आप रोटी को थोड़ा सा गर्म करके एक प्लेट पर रखें।फिर आप इसके ऊपर अच्छे से टमाटर सॉस और गार्लिक चटनी लगाएं।इसके बाद आप इसके ऊपर अच्छी तरह से राजमा स्टफिंग को फैला लें।फिर आप इसके ऊपर से दही की ड्रेसिंग को डालकर चारों तरफ फैलाकर रोल बना लें।अब आपका पौष्टिकता से भरपूर राजमा रोल बनकर तैयार हो गया हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular