Vivo V30 Pro smartphone : धाँसू कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होगा वीवो का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जाने फीचर्स !
Vivo V30 Pro smartphone : धाँसू कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होगा वीवो का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जाने फीचर्स ! Vivo V30 Pro smartphone कम्पनी भी आये दिन अपने V – सीरीज का न्यू smartphone launch करने की तैयारी में जुट चुकी है। जानकारी के मुताबिक Vivo ने 5G कनेक्टिविटी सेगमेंट में बेहद कम बजट रेंज में अपना Vivo V30 5G Pro phone लॉन्च करने का फैसला भी लिया। जो जल्द ही बाजार में लॉन्च होने जा रहा।
अगर आप जबरदस्त कैमरे वाला मोबाइल फोन लेना चाह रहे हैं तो इंडिया में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। हम बात कर रहे हैं Vivo V30 Pro की। यह फोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च हुआ है जो 14 मार्च से देश में उपलब्ध होगा। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल हमने आगे शेयर की है, जिसे पढ़कर आप वीवो वी30 प्रो की खूबियों और खासियतों को जान सकेंगे।
Vivo V30 Pro smartphone : धाँसू कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होगा वीवो का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जाने फीचर्स !
Vivo V30 Pro smartphone Specifications
Vivo V30 Pro Smartphone के धांसू स्पेसिफकेशन की बात करे तो कर्व AMOLED डिस्प्ले भी दिया जायेगा। जिसमे आपको HDR 10 प्लस सपोर्ट भी नजर आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये smartphone में आपको Android 14 आधारित फन टच ओएस 14 दिया जायेगा। ये phone में आपको परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर भी दिया जायेगा।
Also Read New Samsung Galaxy F34 : आकर्षक फीचर्स और कातिलाना लुक के साथ लांच हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन !
Vivo V30 Pro smartphone लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के फनटच ओएस 14 पर काम करता है। फोन लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वी30 प्रो को 3 जेनरेशन एंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलेगी, यानी यह मोबाइल एंड्रॉयड 17 पर भी चलेगा। इसी तरह कंपनी ने अपने नए डिवाइस के साथ 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी पेश की है।
Vivo V30 Pro smartphone Solid Camera
Vivo V30 Pro smartphone में आपको काफी बजट में अमेजिंग कैमरा भी मिलेगा। जो 50 megapixel का मुख्य प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही ये smartphone में आपको 8 megapixel काultra wide angle sensor lens देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50 megapixel फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।
Vivo V30 Pro smartphone Battery
Vivo V30 Pro smartphone में आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। साथ ही 80W charger support देखने को मिलेगा। ये smartphone करीब 30 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगा। Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Also Read New Honda SP 160 : गज़ब के फीचर्स के साथ लांच हुई यह बाइक, मार्केट में मचा रही तहलका !
वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 48 मिनट में ही फुल 100% चार्ज हो सकता है। वहीं फोन पर 23 दिन का स्टैंडबाय टाइम भी पाया जा सकता है।
Vivo V30 Pro smartphone Price
Vivo V30 Pro smartphone की अभी तक कंपनी ने रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन कंपनी आने वाले दिनों में उसकी रेंज के बारे में बता सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक V30 Pro फोन को बाजार में लगभग 30000 हजार की कीमत के साथ launch किया जायेगा.
वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह 3डी कर्व्ड स्क्रीन है जिसपर 120Hz refresh rate, 2800nits Brightness और 2160 Hz Dimming जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है जो आंखों को सुरक्षित रखता है।
Vivo V30 Pro smartphone Processor
Vivo V30 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। गेमिंग के लिए इस फोन में Ultra Large Smart Cooling System दिया गया है जो कोर टेम्परेचर को 13डिग्री तक कम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी610 जीपीयू भी दिया गया है।
Vivo V30 Pro smartphone Memory
Vivo V30 Pro smartphone इंडिया में दो वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस मॉडल जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल 12जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़ती है जिससे V30 Pro को 24जीबी रैम तक की पावर मिलती है। वीवो का दावा है कि इस फोन में एक साथ 48 ऐप्स बैकग्राउंड में रनिंग रह सकती है।