व्रत का हलवा 2024 : व्रत में बनाइये सिंघाड़े के आटे का हलवा, मिलेगी आपको भरपूर ताकत, जाने रेसिपी !

व्रत का हलवा 2024 : व्रत में बनाइये सिंघाड़े के आटे का हलवा, मिलेगी आपको भरपूर ताकत, जाने रेसिपी ! अगर आप व्रत के दौरान एनर्जी से भरपूर बनी रहना चाहती हैं तो जानिए घर पर आप कैसे आसानी से बना सकती हैं सिंघाड़े के आटे का हलवा।व्रत के दौरान अगर ऐसी स्पेशल स्वीट डिजेश बनाई जाएं, जिनसे व्रत में एनर्जी लेवल बरकरार रहे तो महिलाएं पूजा-अर्चना से लेकर घर के रोजमर्रा के काम पूरे उत्साह के साथ करती हैं।

व्रत का हलवा 2024 : व्रत में बनाइये सिंघाड़े के आटे का हलवा, मिलेगी आपको भरपूर ताकत, जाने रेसिपी !

हाई एनर्जी देने वाली स्वीट डिशेज में सिंघाड़े के आटे का हलवा अति उत्तम माना जाता है। यह हलवा स्वाद में तो बेहतरीन होता ही है, साथ ही यह महिलओं की व्रत के दौरान एनर्जी की जरूरत को पूरा करता है। इस हलवे में ड्राई फ्रूट्स भी बहुत स्वाद लगते हैं। इस हलवे को आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि इस रेसिपी को घर पर कैसे तैयार किया जाए।

व्रत का हलवा 2024 कम समय में हो जाता है तैयार

सिंघाड़े के आटे का भारतीय त्योहारों में खाने की अहम भूमिका रहती है, इसलिए इस बार नवरात्रि के व्रत के लिए हम स्पेशल रेसिपी लेकर आएं हैं। इस बार आप भी सिंघाड़े के आटे का हलवा ट्राई कर सकते है। यह एक बहुत अच्छा आप्शन है और इसे आप कभी भी बनाकर खा सकते हैं।

सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने के लिए, इस हलवे को बनाने के लिए आपको सिर्फ घी, चीनी, इलाइची पाडर और बादाम की जरूरत होती है। इस हलवे को आप सिर्फ 40 मिनट में बना सकते हैं।

व्रत का हलवा 2024 इन सामग्रियों से बनाइये सिंघाड़े के आटे का हलवा

1 कप सिंघाड़े का आटा
1 कप चीनी
5 कप पानी
6 टेबल स्पून घी
1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
1 टेबल स्पून बादाम टुकड़ों में कटा हुआ

व्रत का हलवा 2024 सिंघाड़े के आटे का हलवा की रेसिपी

सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें। इसके बाद सिंघाड़े का आटा डालकर धीमी आंच पर लगातर चलाते हुए भूनें। जब सिंघाड़े के आटा अच्छी तरह से भुन जाए तो गैस बंद कर दें. दूसरी तरफ एक पैन में पानी और चीनी को मिलाकर उसकी चाशनी बना लें। जब चीनी पूरी तरह से पिघल जाए तो इसे आटे में मिला लें। इस दौरान मिश्रण को लगातार चलाते रहें। अब इसमें इलाइची पाउडर मिला लें।

Also Read स्वाद भी सेहत भी : चुकंदर के लाजवाब पराठें , करेंगे आयरन की कमी दूर, जानें रेसिपी !

हलवे को लगातार चलाते रहें, जब तक कि वह ठोस ना हो जाए. जब घी कड़ाही की सतह पर दिखने लगे तो समझ जाएं कि आपका हलवा तैयार हो गया है। अब गैस बंद करके हलवे पर ऊपर से बादाम से सजा लें। गर्मागरम हलवे का मजा घर-परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लें।बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म हलवा सर्व करें।

Leave a Comment