Sunday, October 1, 2023
Homeहेल्थ टिप्सवेट करना है कम तो डाइट में करे शामिल ये एक अनाज,इससे...

वेट करना है कम तो डाइट में करे शामिल ये एक अनाज,इससे मिलेंगा जल्दी ही फायदे

Weight Loss Food: अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में क्विनोआ का सेवन कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर, फोलेट, विटामिन ई, सी और आयरन पाया जाता है.

वेट करना है कम तो डाइट में करे शामिल ये एक अनाज,

Quinoa Upma - Instant Pot & Stovetop - Indian Veggie Delight

Quinoa For Weight Loss: आज के समय में मोटापा एक ऐसी समस्या है जिससे अमूमन लोग जूझ रहे हैं. दरअसल बढ़ा हुआ वजन अपने साथ कई बीमारियों को भी दावत दे सकता है. बढ़ा हुआ वजन डायबिटीज, फैटी लिवर, ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज के खतरे को कई गुना बढ़ा सकता है. इसी के साथ बाहर का जंक फूड, खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस की वजह से भी वजन कई बार तेजी से बढ़ने लग जाता है. बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए अक्सर लोग कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. लेकिन कई बार काफी मेहनत करने के बाद भी वजन को कम करने में मदद नहीं मिलती है.

लेकिन एक हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से वजन को कम किया जा सकता है. अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में क्विनोआ का सेवन कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर, फोलेट, विटामिन ई, सी और आयरन पाया जाता है. ये सभी तत्व पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने के साथ शरीर को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकता है. क्विनोआ मेटॉबोलिज्म को बूस्ट करके बैली फैट को कम करने में भी मदद कर सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वजन कम करने के लिए इसका सेवन कैसे करें.

यह भी पढ़े स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश रखने के लिए ट्राई करें नारियल की मलाई,इससे मिलेंगा काफी फायदे

क्विनोआ उपमा

image 32

क्विनोआ उपमा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर हर मील के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसको बनाना भी बेहद आसान है. इसको बनाने के लिए क्विनोआ को धोकर अलग कर लें. अब एक कढ़ाही में थोड़ा सा तेल डालें उसमें राई डालें, करी पत्ता और प्याज डालें. हल्का भूरा होने तक भून लें. अब उसमें सारी हरी सब्जियां डालकर कुछ देर तक भूनें. अब सब्जियों में पानी डालें और उबाल आने पर उसमें क्विनोआ डालकर 10 मिनट के लिए पका लें. आपका उपमा बनकर तैयार है.

यह भी पढ़े औषधि से कम नहीं होता है तुलसी का पानी सुबह खाली पेट पिने से मिलते है कई फायदे

क्विनोआ सलाद

सलाद में भी क्विनोआ को डालकर खाया जा सकता है. इसे बनाना बेहद आसान होता है. इसको बनाने के लिए एक बाउल में धनिया पत्ती, जैतून का तेल, नींबू का रस डालकर मिलाएं. अब इसमें हरी सब्जियां जैसे खीरा, गाजर, मूंगफली को डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब क्विनोआ को हल्का सा पकाकर इसमें मिक्स करें. आपका क्विनोआ सलाद बनकर तैयार है.

क्विनोआ पुलाव

Weight Loss Recipe सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना वजन कम करता है क्विनोआ इन  तरीकों से करें इसे डाइट में शामिल - try these healthy tasty and quick made  quinoa recipes in your weight loss diet

वजन कम करने के लिए क्विनोआ पुलाब भी बनाकर खा सकते हैं. इसको बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें, अब उसमें जीरा, अदरक और लहसुन का पेस्ट मिलाएं. अब इसमें अपनी पसंदीदा को सब्जियां डालकर मिला लें. अब इसमें धुला हुआ क्विनोआ डालें और नमक, हल्दी, हरा धनिया और पुदीना की पत्तियां डालकर 10 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए. आपका क्विनोआ पुलाव तैयार है.अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इसको शामिल करें. ये वजन कम करने में आपकी मदद करेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular