Friday, March 31, 2023
spot_img
Homeरोचक तथ्ययह सिक्का आपके लिए होगा अनमोल साबित इसे बेचने पर मिलेंगे करोड़ो,जल्द...

यह सिक्का आपके लिए होगा अनमोल साबित इसे बेचने पर मिलेंगे करोड़ो,जल्द जाने तरकीब

spot_img

यह सिक्का आपके लिए होगा अनमोल शाबित इसे बेचने पर मिलेंगे करोड़ो,जल्द जाने तरकीब अगर आप ढेर सारा पैसा कामना चाहते है तो जल्द ढूंढे अपने घर में पड़े इस सिक्के को यह आपको बनाएगा बहुत जल्द करोड़पति,बिना देर किये करे बेचने की तैयारी ये आपको दिलाएगा लाखो लो ग बेचकर तो हो चुके है मालामाल आप भी हो सकते हो जल्द देखे!

यह सिक्का आपके लिए होगा अनमोल साबित इसे बेचने पर मिलेंगे करोड़ो,जल्द जाने तरकीब

यह भी पढ़े: दादाजी की खटिया पर पड़ा यह 50 रुपये का नोट करा सकता मोटी कमाई के साथ आपकी मौज,जानिए कैसे

जिन्हें आपने काफी समय तक अपनी कलेक्शन में रखा है. इन सिक्कों का मार्केट (Coin Market) में तो चलन खत्म हो गया है, लेकिन इनकी कीमत अब बहुत बढ़ गई है. आज हम आपको ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है.

जानिए सिक्के की कीमत

जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने का है और उस पर सन् 1885 मुद्रण हो तो आपको उसके लिए 10 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल सकते हैं.

इस सिक्के की कहां करें सेल

जहां आप इस सिक्‍के की नीलामी कर 9 करोड़ 99 लाख रुपए तक हासिल कर सकते हैं आखिर इस एक सिक्के के लिए इतने पैसे देने वाले कहां मिलेंगे? इसके साथ ही जानते हैं इसकी नीलामी कहां करने से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसके अलावा नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी आपको बताते हैं.

यह सिक्का आपके लिए होगा अनमोल साबित इसे बेचने पर मिलेंगे करोड़ो,जल्द जाने तरकीब

सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें.

उस सिक्के की फोटो OLX साइट (e-commerce website) पर अपलोड कर दें.
जिन लोगों की सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी है.
वो आपसे सीधा कॉन्टैक्ट (direct contact for coin Bidding) करेंगे.
पेमेंट(Payment) और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का सेल कर सकते हैं.
इसके अलावा यहां आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं.

इसके लिए आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं.नीलामी के लिए आपको अपने सिक्के की फोटो शेयर करनी होगी. बहुत से लोग एंटीक सामान खरीदते हैं. कुछ लोग जो पुराने सिक्कों को इकट्ठे करते हैं वे आपको इसके लिए अच्छे पैसे दे सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular