यकीन न कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन,ये देखिए वीडियो

0
यकीन न कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन

यकीन न कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन

यकीन न कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन,ये देखिए वीडियो,नाग से ज्यादा खतरनाक नागिन होती है। वैसे तो नागिन को लेकर कई किस्से-कहानियां भी प्रचलित हैं जिनके मुताबिक किसी ने नाग को मार दिया तो नागिन उसे छोड़ती नहीं है बल्कि बदला लेकर रहती है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो हम नहीं जानते, लेकिन एक ऐसा वीडियो जरुर सामने हैं जिसे देख कर कहा जा सकता है कि वाकई नाग से ज्यादा खतरनाक नागिन होती है। यह वीडियो बैतूल के सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा द्वारा मुहैया कराया गया है।

यकीन न कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन,ये देखिए वीडियो

जिले और आसपास के इलाकों में कहीं सांप नजर आने पर सर्प मित्रों को फोन आते हैं। इसके बाद वे मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करते हैं। इसके साथ ही इनके वीडियो भी बनाते हैं। सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा भी इसी तरह प्रमुखता से अपनी सेवा देते हैं। वे वैसे तो अभी तक सैकड़ों खतरनाक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं, लेकिन बीती रात उन्होंने जिस नागिन का रेस्क्यू किया, उसका आक्रामक रूख देख कर न केवल वहां मौजूद लोग, बल्कि यह वीडियो देखने वाले भी सहम उठे।

यह नागिन शहर से सटे गौठाना इलाके में शिवशंकर गार्वे के घर रात करीब 9 बजे नजर आई थी। हमेशा की तरह सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में इस कोबरा नागिन को काबू में कर लिया। इससे परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके बाद ही यह नजारा दिखा कि नागिन कितनी खतरनाक होती है।

दरअसल, अभी तक विशाल बड़े-बड़े कोबरा नागों का रेस्क्यू कर चुके हैं। हम यही देखते आए हैं कि बड़े से बड़ा कोबरा नाग भी विशाल विश्वकर्मा द्वारा पूछ पकड़ते ही पूरी तरह नियंत्रण में आ जाते थे, लेकिन यहां नागिन के साथ का नजारा कुछ जुदा ही था। पूछ पकड़ने के बाद भी नागिन काबू में कतई नजर नहीं आ रही थी। वह बार-बार चुस्ती-फुर्ती के साथ अपने फन से वार करती रही, हालांकि सर्पमित्र विशाल पूरी तरह चौकन्ने थे, जिससे नागिन उन तक तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन नागिन कुप्पी में कैद करने से पहले तक लगातार डंसने का प्रयास करती रही।

Ladli Behna Yojana 2024: लाडली बहना योजना क्या है? आवेदन कैसे करें? किन-किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *