रोजाना पेट्रोल की बढ़ती कीमत के चलते अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी बढ़ गई है. बाजार में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं, जिनमें बेहतरीन रेंज और अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. इन स्कूटरों की कीमत बड़ी कंपनियों के स्कूटरों के मुकाबले भी कम है. यहां आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिसे चलाने के लिए न लाइसेंस जरूरत पड़ती है और न ही किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की
Add codeये Gemopai E-Scooter के लिए ना लाइसेंस,ना रजिस्ट्रेशन की जरूरत,90KM की शानदार रेंज

ये Gemopai E-Scooter के लिए ना लाइसेंस,ना रजिस्ट्रेशन की जरूरत,90KM की शानदार रेंज

Gemopai E-Scooter 90KM रेंज और 3 ड्राइव मोड स्पोर्ट्स
एस्ट्रिड लाइट को एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसमें 3 ड्राइव मोड स्पोर्ट्स, सिटी और इकोनॉमी का ऑप्शन भी है. इसे ऑनलाइन या नजदीकी डीलर से खरीदा जा सकता है

Gemopai E-Scooter 5 कलर
इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि यह पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जो हाई स्पीड होने के बावजूद भी इसके रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है. यह स्कूटर देश भर में 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

Gemopai E-Scooter की रेंज
स्पोर्ट्स मोड स्कूटर को 75 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक चलाया जा सकता है. यह इसे किसी भी तरह की चढ़ाई पर आसानी से चलाया जा सकता है. शहर में चलाने के लिए इसमें सिटी मोड दिया गया है
Gemopai E-Scooter का वजन

ये Gemopai E-Scooter के लिए ना लाइसेंस,ना रजिस्ट्रेशन की जरूरत,90KM की शानदार रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम हैं. इसके अलावा स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, की-लेस एंट्री, सेंट्रल लॉक और डिजिटल कलर डिस्प्ले दिए गए हैं
Gemopai E-Scooter की कीमत
इलेक्ट्रिक ने एस्ट्रिड लाइट एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की शुरुआत कीमत 92,322 रुपये है. बैटरी साइज के आधार पर इसके 3 वर्जन है. टॉप वेरिएंट की कीमत 1,11,195 रुपये तक जाती है