Best Earring Designs : यूनिक लुक के लिए ट्राई करें ये Earrings, देखें डिजाइन,जब भी हम कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं तो अपने आउटफिट के साथ ईयररिंग्स जरूर स्टाइल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह लुक को निखारता है। लेकिन कई बार हम इन्हें खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं, जिसके कारण हम वही ईयररिंग्स खरीद लेते हैं। (Best Earring Designs) लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको ऐसे डिजाइन्स के बारे में बताएंगे। इसे पहनने से आपका लुक अलग दिखेगा।
राउंड ड्रॉप इयररिंग्स (Round Tops Earrings)
गोल आकार के ये झुमके गोल चेहरों पर अच्छे लगते हैं। इसमें आप छोटे-बड़े हर तरह के ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इसमें आपको फूल डिजाइन, पत्ती डिजाइन ईयररिंग्स और एरो डिजाइन ईयररिंग्स के ऑप्शन मिलेंगे। आप इन्हें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी डिजाइन में भी खरीद सकती हैं या फिर आप चाहें तो किसी अन्य मेटल में खरीदकर अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक उपलब्ध हैं।
क्रिस्टल हुप्स इयररिंग्स पहनें (Crystial Hoops Earrings)
इयररिंग्स कई डिज़ाइन में उपलब्ध हैं। लेकिन जब बात कुछ यूनिक पहनने की आती है तो हम डिजाइन और पैटर्न का खास ख्याल रखते हैं। ऐसे में आप इन क्रिस्टल हुप्स ईयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह हर तरह के एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छा लगता है। इसमें आप मल्टी कलर ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं और आप चाहें तो उसी कलर के ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। ऐसे ईयररिंग्स आपको मार्केट में 200 से 300 रुपए तक मिल जाएंगे।
हाफ मून इयररिंग्स डिज़ाइन (Half Moon Earrings Design)
झुमकी अलग-अलग डिज़ाइन में आती हैं। इसलिए हम भी एक जैसे डिजाइन पहनकर बोर हो जाते हैं। इस बार ये हाफ मून ईयररिंग्स ट्राई करें। ऐसे डिजाइन आपको बड़ी और छोटी दोनों तरह की झुमकियों में मिल जाएंगे, जिन्हें आप हर तरह के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसे ऑक्सीडाइज्ड फॉर्म में खरीदेंगे तो यह और भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने को भी मिलेगा। ऐसे ईयररिंग्स आपको मार्केट में 50 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे।
यह भी पढ़िए: भण्डारे की सब्जी में जब निकला सांप, तब लोगों के उड़ गए होश, मच गया हड़कंप
इस बार कुछ नया ट्राई करने के लिए ईयररिंग्स का डिजाइन बदलें। इससे आपका लुक डिफरेंट लगेगा. साथ ही आप सबसे खूबसूरत दिखेंगी.