EXAM UPDATE 2024 : उत्तर प्रदेश में आयोजित की गयी पुलिस भर्ती परीक्षा, किये गए पुख्ता इंतजाम ! सिपाही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का पहला दिन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कराए गए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त और व्यवस्थाओं की वजह से बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुआ। हालांकि सोशल मीडिया पर पेपर बेचने के नाम पर अभ्यर्थियों को झांसा देकर उगाही करने के मामले पुलिस के लिए मुसीबत बने हुए हैं।
EXAM UPDATE 2024 : उत्तर प्रदेश में आयोजित की गयी पुलिस भर्ती परीक्षा, किये गए पुख्ता इंतजाम !

EXAM UPDATE 2024 हकीकत यह है कि भर्ती बोर्ड ने परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए प्रश्न पत्रों के कई सेट तैयार कराए हैं। परीक्षा में किस दिन प्रश्न पत्र को कौन सा सेट वितरित किया जाएगा, इसकी जानकारी अंतिम समय तक अफसरों को भी नहीं होगी।
भर्ती बोर्ड के सूत्रों की मानें तो 5 दिन 10 पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए करीब 20 सेट प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। परीक्षा के दिन रैंडम आधार पर तय किया जाता है कि कौन से पेपर वितरित किया जाना है।
EXAM UPDATE 2024 यह है परीक्षा की प्रणाली
EXAM UPDATE 2024 प्रश्न पत्रों के कई सेट होने की वजह से उनके कठिन और सरल होने को लेकर भी सवाल उठ सकते हैं, लिहाजा बोर्ड इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किए गये फॉर्मूले के आधार पर अंक देगा। यह फॉर्मूला सिविल सर्विसेज की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लागू किया जाता है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह पेपर खरीदने-बेचने वालों के झांसे में नहीं आएं। ऐसे कृत्य करने वालों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read RAISIN BENEFITS 2024 : किशमिश के जबरदस्त फायदें जानकर आप रह जायेंगे दंग !
EXAM UPDATE 2024 एसटीएफ कर रही जांच
EXAM UPDATE 2024 बता दें कि पेपर बेचने का झांसा देने वालों के खिलाफ एसटीएफ को जांच दी गयी है। एसटीएफ की टीमें लगातार सुरागरसी में जुटी हैं। इस मामले में राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में एक मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। डिजिटल तरीके से पैसा लेने वाले ठगों के अलावा वहीं जिन अभ्यर्थियों ने क्यूआर कोड पर भुगतान किया है, उन्हें भी तलाशा जा रहा है।
EXAM UPDATE 2024 इन बातों का रखें ध्यान
EXAM UPDATE 2024 किसी भी संदिग्ध व्हाट्सएस एवं टेलीग्राम ग्रुप अथवा चैनल से नहीं जुड़े। पेपर लीक करने वालों से संपर्क नहीं साधे, ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। ऐसे व्यक्तियों के द्वारा संपर्क किए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. लालच में आकर क्यूआर कोड पर कोई भी भुगतान नहीं करें। अपना एडमिट कार्ड और शैक्षणिक दस्तावेज किसी से साझा नहीं करें। परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति को नहीं दें.
EXAM UPDATE 2024 आज है परीक्षा का दूसरा दिन
EXAM UPDATE 2024 आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह ही अभ्यर्थियों की कतार लग गई है। इसके साथ ही प्रवेश भी शुरू हो गया है। परीक्षा पांच दिनों में पूरी होगी। इसके लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। यूपी डीजीपी खुद परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Also Read BUDGET NEWS 2024 : साल 2024 के बजट में स्ट्रीट फ़ूड हब और प्राकृतिक खेती की बात कही गयी !
EXAM UPDATE 2024 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। 1871 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। निगरानी के लिए 173 लोगों की टीम तैनात की गई है। पहले दिन 21470 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों के लिए कुल 78,144 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए शनिवार सुबह शहर के गणपत सहाय महाविद्यालय में अभ्यर्थियों की कतार लगी है। केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली। शुक्रवार रात तेज बारिश के कारण अभ्यर्थियों को मुसीबत झेलनी पड़ी।