किसानों को धनवान बना देंगी मटर की खेती कम लागत में होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी

0
किसानों को धनवान बना देंगी मटर की खेती कम लागत में होंगी बंपर कमाई,

किसानों को धनवान बना देंगी मटर की खेती कम लागत में होंगी बंपर कमाई,

किसानों को धनवान बना देंगी मटर की खेती कम लागत में होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी परंपरागत खेती छोड़ जापानी तकनीक से मटर की खेती कर रहे संजीव, एक एकड़ में हो चुकी है 1 लाख से ज्यादा की कमाई भारत एक कृषि प्रधान देश है, लेकिन परंपरागत खेती में मुनाफा कम होने के कारण अब किसान नई तकनीक से खेती कर रहे हैं.उसी तरह हजारीबाग के कटलगढ़ प्रखंड के दूरदराज गांव आडरा के रहने वाले किसान संजीव कुमार ने अपने खेत के 1 एकड़ में जापानी बीज और तरीके से मटर की खेती की है. ये खेती 2.5-2.5 कट्ठा के 10 पॉलीहाउस में की गई है।

किसानों को धनवान बना देंगी मटर की खेती कम लागत में होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी

Cultivating Green pea helps to get Profit even in off season by adopting  this techniqus | Green Pea Farming: ऑफ सीजन में भी मोटा मुनाफा देगी मटर की  फसल, खेती के लिये

आपको बता दें कि ये पॉलीहाउस सरकारी योजना के तहत लगाए गए थे.किसान संजीव बताते हैं कि वो कई सालों से खेती कर रहे हैं.लेकिन,उनके खेत में मुख्य रूप से धान, गेहूं,आलू और कुछ ही तरह की हरी सब्जियां उगाई जाती थीं.जिसमें बहुत कम पैदावार हो पाती थी.खेतों में उगाई जाने वाली फसल सिर्फ परिवार के इस्तेमाल के लिए ही काफी थी,जिस वजह से उन्होंने खेती में नए प्रयोग करने शुरू किए.

नर्सरी में तैयार किए गए बीज

संजीव ने आगे बताया कि ये पहला साल था जब उन्होंने अपने खेत में मटर की खेती की है.इसके लिए खेत में जापानी तरीके से मटर की बुवाई की गई.साथ ही इसमें भारत-जापान के संयुक्त मटर के बीज लगाए गए.ये बीज नर्सरी में तैयार किए गए थे.इनसे तैयार हुए मटर के पौधों को पॉलीहाउस के अंदर व्यवस्थित तरीके से लगाया गया.साथ ही ड्रिपिंग के जरिए रोजाना पानी दिया जाता था.ड्रिपिंग से पानी की खपत कम होती है.साथ ही पैदावार भी अच्छी होती है.मटर की बुवाई सितम्बर महीने में की गई थी.एक एकड़ में 2.5 किलो बीज लगाए गए थे.बीजों की कीमत प्रति किलो 1200 रुपये थी.

यह भी पढ़े Creta की बोलती बंद कर देंगा Toyota Raize,जबरदस्त इंजन के साथ मिलेंगा धांसू माइलेज के साथ,देखें कीमत

2500 किलो मटर का उत्पादन

किसानों को धनवान बना देंगी मटर की खेती कम लागत में होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी

मटर की वैज्ञानिक खेती

किसान ने आगे बताया कि इस साल मटर की फसल काफी अच्छी रही है.जहां भारतीय बीज और कृषि पद्धति में मटर के पौधे से दो बार फसल प्राप्त होती है,वहीं जापानी तरीके में मटर के पौधों में 7 से 8 बार तक फसल होती है.साथ ही पौधे में ज्यादा मटर की फलियां भी लगती हैं.ये मटर की फलियां आकार में बड़ी होती हैं.साथ ही काफी मीठी भी होती हैं.इस वजह से इन्हें बाजार में 5 से 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है.अब तक 2000 किलो से ज्यादा मटर की तुड़ाई हो चुकी है.वहीं इस मटर को 30 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया है.उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख रुपये से ज्यादा की मटर बिक चुकी है.अभी आखिरी तुड़ाई होनी बाकी है. उम्मीद है कि 300 से 500 किलो और मटर की तुड़ाई हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *