MP MONSOON UPDATE : मध्य प्रदेश में बारिश ने कर दिया जीना मुश्किल, जाने कब तक होगी बारिश ! मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश का दौर जारी है। अच्छी बारिश से प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। 10 बड़े बांध फुल हो चुके हैं।
MP MONSOON UPDATE : मध्य प्रदेश में बारिश ने कर दिया जीना मुश्किल, जाने कब तक होगी बारिश !
भोपाल-विदिशा में देर रात से बारिश हो रही है।मध्य प्रदेश में मानसून के दो सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार को मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। 10 बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
MP MONSOON UPDATE बाँध भी होने लगे ओवरफ्लो
MP MONSOON UPDATE जानकारी के अनुसार जबलपुर में बरगी बांध 94 प्रतिशत भर चुका है। आज दोपहर तीन गेट और खोले जा सकते हैं। इधर राजधानी भोपाल में सुबह बारिश हुई हालाकि अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि श्योपुर-कलां, नीमच, मंदसौर गांधीसागर बांध पर जारी रहने की संभावना है, इसके साथ ही रतलाम धोलावाड, आगर मालवा में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
MP MONSOON UPDATE कहाँ होगी बारिश
MP MONSOON UPDATE झाबुआ, उज्जैन महाकालेश्वर पर मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। धार मांडू, देवास, शाजापुर, राजगढ़, गुना, पश्चिम शिवपुरी, भिंड, दतिया रतनगढ़, निवाड़ी ओरछा, साथ ही अलीराजपुर, बड़वानी बावनगजा, इंदौर, खरगोन महेश्वर, खंडवा ओंकारेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, रायसेन सांची भीमबेटका, भोपालबैरागढ़, विदिशा उदयगिरि, सागर, अशोकनगर, पूर्वी शिवपुरी, ग्वालियर एपी, मुरैना, टीकमगढ़ में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
MP MONSOON UPDATE मध्य प्रदेश में 62 प्रतिशत हो चुकी बारिश
MP MONSOON UPDATE मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में डेढ़ महीने के भीतर 23.3 इंच बारिश हो चुकी है, यानी सीजन के कोटे का 62 फीसदी पानी गिर चुका है। मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी में भारी बारिश का दौर चल रहा है।
MP MONSOON UPDATE किन बांधों के गेट खुले
MP MONSOON UPDATE मानसून सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है। इस वजह से 10 बड़े बांधो से पानी छलक उठा है। भोपाल का बड़ा तालाब भी भर गया है। यहां रविवार को दूसरी बार भदभदा के 2 गेट खुले। कलियासोत डैम के सीजन में चौथी बार गेट खोले गए।
कोलार डैम के भी सीजन में तीसरी बार गेट खोले गए। नर्मदापुरम में तवा डैम, अशोकनगर में राजघाट डैम, जबलपुर में बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा में हलाली डैम, छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के भी गेट खुल चुके हैं।
MP MONSOON UPDATE कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर
MP MONSOON UPDATE मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 2 दिन तक तेज बारिश होती रहेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बन गया है। मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए सीधी, ग्वालियर यानी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रहा है। एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिम से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है।
Also Read MP WEATHER NEWS : मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का दौर, जाने क्या है वजह !
MP MONSOON UPDATE दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की बात करें तो इससे बराबर नमी आ रही है, जो प्रदेश को प्रभावित कर रही है। आज से सिस्टम आगे बढ़ेगा। इससे दक्षिण और मध्य हिस्से को प्रभावित करेगा। इसलिए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। लगभग पूरा प्रदेश तरबतर होगा। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ आने की आशंका भी है।