MP NEWS TODAY : इंदिरा सागर बाँध हुआ लबालब, क्षेत्र में डूबने की घटनाएं हो रही आम, जाने डिटेल्स !
MP NEWS TODAY : इंदिरा सागर बाँध हुआ लबालब, क्षेत्र में डूबने की घटनाएं हो रही आम, जाने डिटेल्स ! नर्मदा के कछार क्षेत्रों में हो रही बारिश से इंदिरा सागर-ओंकारेश्वर डैम लबालब, खोले जा सकते हैं गेट .प्रदेश में इन दिनों अच्छी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर हैं। इससे यहां की मुख्य नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 3 से 4 दिन तक बारिश से राहत मिल सकती है।
MP NEWS TODAY : इंदिरा सागर बाँध हुआ लबालब, क्षेत्र में डूबने की घटनाएं हो रही आम, जाने डिटेल्स !
MP NEWS TODAY प्रदेश के निमाड़ अंचल में भी रविवार को हुई करीब 10 घंटे की हल्की बारिश के बाद खंडवा जिले के पुनासा तहसील स्थित इंदिरा सागर बांध के जलाशय में भी 350 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भर चुका है, जिसके चलते अब इस बांध का जलस्तर 258.25 मीटर तक हो गया है।
इसके बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी जल भराव क्षमता रखने वाले इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अब अपनी पूर्ण क्षमताओं की ओर अग्रसर है। नर्मदा कछार क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जहां एक ओर बरगी बांध के लबालब होने के बाद बरगी बांध के गेट खोलकर भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, तो वहीं दूसरी ओर तवा बांध के भी गेट खोल दिए गए हैं। इसके चलते निमाड़ के इंदिरा सागर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
MP NEWS TODAY खोले जा सकते है गेट
MP NEWS TODAY रविवार सुबह 8 बजे तक जहां इस जलाशय में 5991 एमसीएम पानी का भराव था, तो वही शाम होते-होते करीब 6 बजे तक यहां का जलस्तर 350 एमसीएम से बढ़ते हुए 6341 एमसीएम तक पहुंच गया था। बता दें कि इंदिरा सागर जलाशय की जल भराव क्षमता कुल 9750 एमसीएम है।
MP NEWS TODAY खोले जा सकते है गेट
MP NEWS TODAY रविवार सुबह 8 बजे तक जहां इस जलाशय में 5991 एमसीएम पानी का भराव था, तो वही शाम होते-होते करीब 6 बजे तक यहां का जलस्तर 350 एमसीएम से बढ़ते हुए 6341 एमसीएम तक पहुंच गया था। बता दें कि इंदिरा सागर जलाशय की जल भराव क्षमता कुल 9750 एमसीएम है।
इसके चलते अभी यह करीब एक तिहाई 3409 एमसीएम खाली है। वहीं अभी इंदिरा सागर बांध का जलस्तर लगभग 258 मीटर से कुछ ही ऊपर है। जबकि इस जलाशय की कुल जल भराव क्षमता 262.13 मीटर है। तो वहीं इंदिरा सागर बांध को अगस्त माह तक मात्र 260 मीटर तक ही भरना होता है, और इससे ऊपर लेवल होने पर बांध के गेट खोले जा सकते हैं।
MP NEWS TODAY किया जा रहा बिजली का उत्पादन
MP NEWS TODAY अभी इंदिरा सागर बांध के पावर हाउस से आठों टरबाइन चला कर 1000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, और 1840 क्युमेक्स पानी की निकासी यहां से की जा रही है। इसके चलते यहां से छोड़े जा रहे पानी से ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। जो कि रविवार को 195 मीटर तक पहुंच चुका है। तो वहीं ओम्कारेश्वर बांध की जल भराव क्षमता कुल 196.60 मीटर है। इसे देखते हुए यहां भी जल स्तर बनाए रखने के लिए लगातार 8 टरबाइन चलाई जा रही हैं।
MP NEWS TODAY नदियों में स्नान करते समय बरतें सावधानियां
MP NEWS TODAY सावन महीने के तीसरे सोमवार ओंकारेश्वर पहुंचे युवक को डूबने से बचाया मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा ओंकार के दर्शन करने भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान यहां पहुंचने वाले कई श्रद्धालु नर्मदा मैया में डुबकी लगा रहे थे। तभी अचानक यहां के ब्रम्हपुरी घाट पर दोपहर के समय एक युवक डूबने लगा। हालांकि, गनीमत रही की जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे और यहां स्थित सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी।
MP NEWS TODAY तेज बहाव में डूबा युवक
MP NEWS TODAY युवक को डूबते देख एसडीआरएफ के जवान सचिन उपाध्याय तुरन्त नाविक गणेश वर्मा, अनिल वर्मा और विजय भोई के साथ मिलकर नदी की तेज धारा के बीच नाव के जरिए पहुंचे। जहां से डूब रहे युवक को रस्सी के सहारे नाव से पकड़ते हुए घाट तक सुरक्षित लेकर वापस आए। इस घटना का एसडीआरएफ के जवान सचिन ने एक वीडियो भी बनाया है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार युवक विजय निवासी महाराष्ट्र अपने साथियों के साथ तीर्थनगरी आया हुआ था। जहां वह स्नान करने के दौरान तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
Also Read TODAY MP WEATHER : भारी बारिश से नदियां उफान पर, जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात !
इसके चलते अभी यह करीब एक तिहाई 3409 एमसीएम खाली है। वहीं अभी इंदिरा सागर बांध का जलस्तर लगभग 258 मीटर से कुछ ही ऊपर है। जबकि इस जलाशय की कुल जल भराव क्षमता 262.13 मीटर है। तो वहीं इंदिरा सागर बांध को अगस्त माह तक मात्र 260 मीटर तक ही भरना होता है, और इससे ऊपर लेवल होने पर बांध के गेट खोले जा सकते हैं।
MP NEWS TODAY किया जा रहा बिजली का उत्पादन
MP NEWS TODAY अभी इंदिरा सागर बांध के पावर हाउस से आठों टरबाइन चला कर 1000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, और 1840 क्युमेक्स पानी की निकासी यहां से की जा रही है। इसके चलते यहां से छोड़े जा रहे पानी से ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। जो कि रविवार को 195 मीटर तक पहुंच चुका है। तो वहीं ओम्कारेश्वर बांध की जल भराव क्षमता कुल 196.60 मीटर है। इसे देखते हुए यहां भी जल स्तर बनाए रखने के लिए लगातार 8 टरबाइन चलाई जा रही हैं।
MP NEWS TODAY नदियों में स्नान करते समय बरतें सावधानियां
MP NEWS TODAY सावन महीने के तीसरे सोमवार ओंकारेश्वर पहुंचे युवक को डूबने से बचाया मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा ओंकार के दर्शन करने भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान यहां पहुंचने वाले कई श्रद्धालु नर्मदा मैया में डुबकी लगा रहे थे। तभी अचानक यहां के ब्रम्हपुरी घाट पर दोपहर के समय एक युवक डूबने लगा। हालांकि, गनीमत रही की जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे और यहां स्थित सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी।
MP NEWS TODAY तेज बहाव में डूबा युवक
MP NEWS TODAY युवक को डूबते देख एसडीआरएफ के जवान सचिन उपाध्याय तुरन्त नाविक गणेश वर्मा, अनिल वर्मा और विजय भोई के साथ मिलकर नदी की तेज धारा के बीच नाव के जरिए पहुंचे। जहां से डूब रहे युवक को रस्सी के सहारे नाव से पकड़ते हुए घाट तक सुरक्षित लेकर वापस आए।
Also Read MP WEATHER NEWS : मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का दौर, जाने क्या है वजह !
इस घटना का एसडीआरएफ के जवान सचिन ने एक वीडियो भी बनाया है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार युवक विजय निवासी महाराष्ट्र अपने साथियों के साथ तीर्थनगरी आया हुआ था। जहां वह स्नान करने के दौरान तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।