MP NEWS 2024 : मरीजों को मिल रहा निःशुल्क एयर एंबुलेंस योजना का फ़ायदा, जाने कैसे ! मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री श्री निःशुल्क एयर एंबुलेंस योजना के तहत बैतूल के चकोला निवासी शेखलाल हरले को बुधवार को सुबह जिले से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में निःशुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है।
MP NEWS 2024 : मरीजों को मिल रहा निःशुल्क एयर एंबुलेंस योजना का फ़ायदा, जाने कैसे !

MP NEWS 21024 बता दें, कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में काम करने के दौरान घायल हुए मजदूर को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। यह बैतूल जिले में पहला मरीज है जिसे पीएम श्री एयर एंबुलेंस भोपाल भेजा गया। बैतूल के बजिले के प्रभातपट्टन विकासखंड में आने वाले ग्राम चकोरा में सोमवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान नीचे गिरने से शेखलाल हरले को गंभीर चोट आ गई थी।
उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आने से उसके कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है। सोमवार को उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद बेहतर उपचार के लिए बड़े अस्पताल में सड़क मार्ग से ले जाने में हालत बिगड़ने का खतरा था।
MP NEWS 21024 हालत थी गंभीर
MP NEWS 21024 मरीज की ऐसी गंभीर हालात देखते हुए चिकित्सक ने उसे एयर एंबुलेंस से भोपाल रेफर करने का सुझाव दिया। मंगलवार को मौसम खराब होने से एयर एंबुलेंस नही बुलाई गई थी। बुधवार को सुबह 11.20 बजे एयर एंबुलेंस बैतूल के पुलिस परेड मैदान में हेलीपेड पर पहुंची। जिला अस्पताल से मरीज को एंबुलेंस से हेलीपेड तक लाया गया। इसके बाद 12 बजे एयर हेलीकॉप्टर से भोपाल रवाना किया है।
MP NEWS 21024 बैतूल में पहली बार मरीज को लेने आई एयर एंबुलेंस
MP NEWS 21024 सीएमएचओ रविकांत उइके ने बताया कि शासन द्वारा दी गई इस सुविधा का बैतूल जिले के पहले मरीज को लाभ मिला है। उसे हेलीकॉप्टर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया है। पीएमश्री निःशुल्क एयर एंबुलेंस योजना का लाभ लेने वाले हरले प्रदेश के 13वें मरीज हैं। 5 घंटे लगने वाली यह दूरी एयरलिफ्ट की मदद से मात्र 45 मिनट में पूरी हो गई है।
Also Read MP BREAKING NEWS 2024 : मध्य प्रदेश में एससी-एसटी आरक्षण के फैसले के विरोध में आज बंद का आह्वान !
MP NEWS 21024 सरकार उठा रही एयर एंबुलेंस का खर्च
MP NEWS 21024 कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने हरले को एयर एंबुलेंस से भेजने की तैयारी की, जिसके बाद मरीज को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भोपाल लाया गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हमीदिया अस्पताल में हरले का इलाज शुरू हो गया है। एयर एंबुलेंस पर आने वाला खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है।