New Realme Narzo N53 Smartphone : इस स्मार्टफोन का कैमरा है धाँसू ,लीजिये दोस्तों के साथ फोटोज़ ! आजकल अधिकतर लोग धांसू और बेस्ट फीचर्स वाले smartphone को कम बजट में खरीदने का विचार करते है। जिस कारण ये phone बाजार में कंपनियां ग्राहकों की पसंद और बजट के हिसाब से ये smartphone पेश होगा।
रियलमी ने अपना नया और सस्ता Realme Narzo N53 Smartphone लॉन्च किया। जिसकी कीमत मात्र ₹8999 बताई जा रही। ये phone 128GB स्टोरेज और गजब कैमरा के साथ आता है।
New Realme Narzo N53 Smartphone : इस स्मार्टफोन का कैमरा है धाँसू ,लीजिये दोस्तों के साथ फोटोज़ !
Realme ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। अगर आप भी कोई कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Realme Narzo N53 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है। खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आज हम आपको इस फोन के डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा और प्रोसेस के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं.
Realme Narzo N53 Smartphone Design And Display
Realme Narzo N53 Smartphone डिजाइन को लेकर तो आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है। इस फोन का बैक पैनल काफी आकर्षित है। कंपनी ने सबसे ज्यादा काम इसके बैक पैनल पर ही दिया है। राइट साइड में आपको पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए जाते हैं। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे दी जाती है। बेहतर डिजाइन की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए ये फोन सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है। आप भी इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।
Also Read Coffee Maker Machine : अब कॉफ़ी बनाना हुआ आसान, कैफ़े जैसी कॉफ़ी अब बनाये घर पर कुछ ही मिनटों में
Realme Narzo N53 Smartphone की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.74 Inch Full HD+ Display दी जा रही है जो 90Hz Refresh Rate के साथ आता है। बेहतर रिफ्रेश रेट की वजह से हमें टच में तो कोई शिकायत नहीं देखने को मिली। हमारा एक्सपीरियंस भी मल्टी टास्किंग और गेमिंग को लेकर काफी अच्छा रहा है। खासकर डिस्प्ले के लिहाज से आपके लिए ये फोन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
Realme Narzo N53 Smartphone Battery And Performance
Realme Narzo N53 Smartphone में 5000 mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W Supervooc Charge Support करती है। हालांकि बैटरी बैकअप लेकर हमारा एक्सपीरियंस काफी बेहतर रहा है। ये फोन आसानी से एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देता है। साथ ही चार्ज करने के लिए आपको 30-45 मिनट तक का समय देना होगा। इसलिए आप इस फोन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। Realme Narzo N53 Smartphone कीमत के लिहाज से realme Narzo N53 की परफॉर्मेंस को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। क्योंकि Unisoc T612 Chipset की वजह से आपको स्पीड भी अच्छी मिलने वाली है।
Realme Narzo N53 Smartphone इसी वजह से आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हालांकि हाई-ग्राफिक्स गेमिंग के दौरान जरूर आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। क्योंकि ये गेम्स इसमें ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस नहीं देती हैं। साथ ही स्पीड को लेकर भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
हमारा एक्सपीरियंस फोन की स्पीड को लेकर अच्छा रहा है। मल्टी टास्किंग या सोशल मीडिया यूज करते समय ये काफी स्मूद रहा। Realme Narzo N53 Smartphone के शानदार स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Realme ने तगड़े फीचर्स दिए हैं। जिसमे 6.74 इंच की full hd display भी दी जाएगी।जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जायेगा। ये एंड्रॉयड 13 के latest operating system पर चलता है। साथ ही बेहतरीन प्रोसेसर भी दिया जायेगा।जो जबरदस्त परफॉर्मेंस भी उपलब्ध कराएगा।
Realme Narzo N53 Smartphone Camera
Realme Narzo N53 Smartphone camera quality की बात करे तो Realme ने 50 Megapixel का मैन प्राइमरी कैमरा दिया। जिसमें 2 Megapixel का सपोर्टेड लेंस भी किया जायेगा। जिसके मुताबित ये अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा। ealme Narzo N53 में 50MP AI Camera मिलता है। हमारा एक्सपीरियंस कैमरा को लेकर उतना बेहतर नहीं रहा।
Realme Narzo N53 Smartphone अगर कंपनी कैमरा की पिक्चर क्वालिटी को बेहतर करने पर और काम करती तो ये एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है। दिन के समय पिक्चर क्लिक करते समय आपको बिल्कुल शिकायत नहीं होगी। हालांकि रात के समय आपको इतनी बेहतर पिक्चर क्वालिटी नहीं मिलने वाली है। साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा भी आपको मिलने वाला है। ऐसे में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को लेकर भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
Realme Narzo N53 Smartphone Price
Realme Narzo N53 Smartphone के कीमत की बात करें तो Realme ने अपने smartphone को km बजट में मार्केट में पेश किया। ये phone 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत मात्र ₹8999 हजार बताई जाती थी. फोन को कंपनी ने दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। 4GB+64GB वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 8,999 रुपए खर्च करने होंगे। 6GB+128GB वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 10,999 रुपए खर्च करने होंगे।