अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम सम्मेलन
अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलनक्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम सम्मेलन क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन,कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 31 मार्च 2024 को भारत के समाज बहुल अनेक शहरों से आयोजित होगा । परिचय सम्मेलन केन्द्रीय क्ष लोनारी कुनबी समाज संगठन भारत एवं समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज महासभा मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 31 मार्च 2024 को प्रातः11 बजे से भारत देश के अनेक शहरों-भोपाल इंदौर जबलपुर भिलाई मुम्बई नागपुर बैतूल मुलताई आमला अमरावती वरूड दिल्ली हैदराबाद पूना बेंगलुरु एवं अन्य शहरों को मिलाकर लगभग 30 शहरों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलनक्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम सम्मेलन
कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि
परिचय सम्मेलन में देश विदेश से क़रीब 300 युवक युवतियाँ एवं अभिभावक वर्चुअल जुड़कर परिचय देंगे । कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि-माननीय डॉ. पी . आर.बोड़खे जी पूर्व विधायक मुलताई, माननीय सुखदेव पांसे जी पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन, माननीय चन्द्रशेखर देशमुख जी विधायक मुलताई, माननीय हेमंत विजयराव देशमुख जी पूर्व अध्यक्ष कौशल विकास बोर्ड म.प्र.(पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म. प्र. शासन ),माननीया श्रीमती लता महसकी जी पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष बैतूल (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) शामिल होंगे और संबोधित करेंगे ।
आयोजक केन्द्रीय संगठन के मुख्य संयोजक
इस कार्यक्रम को विषय विशेषज्ञ एवं समाज संगठनों के पदाधिकारी संबोधित करेंगे । आयोजक केन्द्रीय संगठन के मुख्य संयोजक आदरणीय बी आर लोखंडे जी एवं समग्र महासभा के अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर खुशराज धोटे जी द्वारा बताया गया है कि ऑडियो/वीडियो से आभासी जुडाव, बहुमूल्य समय की बचत धन की बचत, आवागमन की परेशानियों से निजात, प्रतिभागियों एवं अभिभावकों से सीधा संवाद होगा ।
यह ऑनलाइन कार्यक्रम टेलीग्राम एप पर किया जायेगा एवं इसकी लिंक संबंधित ग्रुप पर भेजी जायेगी ।
आयोजकों द्वारा परिचय सम्मेलन को सफलतम बनाने की सभी संमाजबंधुओं से सादर अपेक्षा की है।