POMEGRANATE FARMING 2024 : अनार की खेती बना देगी आपको करोड़पति, जाने फायदें !
POMEGRANATE FARMING 2024 : अनार की खेती बना देगी आपको करोड़पति, जाने फायदें ! सेहत के लिए अनार कितना फायदेमंद होता है ये तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. इन्हीं फायदों के चलते एक अनार सौ बीमार जैसी कहावत बनी हैं. मगर बात सिर्फ इतनी ही नहीं है किसानों के लिए भी अनार की खेती काफी फायदेमंद होती है. जानिए इसे करने का तरीका
POMEGRANATE FARMING 2024 : अनार की खेती बना देगी आपको करोड़पति, जाने फायदें !
‘एक अनार, सौ बीमार’ ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इस कहावत जैसी ही ही अनार की फसल की कहानी. मतलब अनार की एक फसल से आप कई तरह से मुनाफा कमा सकते हैं. अनार की खेती भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में की जाती है. इसके साथ- साथ राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात में भी इसके छोटे बगीचे देखने को मिलते हैं. यदि फायदे की बात करें तो अनार की खेती करके सालाना 10 लाख तक कमाए जा सकते हैं.
POMEGRANATE FARMING 2024 कैसे करें अनार की खेती
POMEGRANATE FARMING 2024 अनार की खेती करने के लिए गर्मियों का मौसम अधिक उपयुक्त होता है. इसका कारण यह है कि अनार के पौधे गर्म जलवायु में अधिक तेजी से बढ़ते हैं. हालांकि शुरुआती देखभाल की जरूरत जरूर होती है लेकिन गर्मी का मौसम अनुकूल माना जाता है.
Also Read ALOEVERA FARMING 2024 : कम जगह में भी एलोवेरा की खेती से होगा लाखो का मुनाफा!
POMEGRANATE FARMING 2024 किस प्रकार की खेती में करें अनार की खेती
POMEGRANATE FARMING 2024 सबसे पहले मिट्टी की जांच करवा लें. 6.5 से लेकर 7.5 के पीएच मान वाली मिट्टी में अनार के बाग लगाने चाहिए. अनार के पेड़ों में मिट्टी के लवण और क्षारीयता को सहने की शक्ति होती है, इसलिए क्षारीय गुणों वाली मिट्टी में भी इसकी खेती की जा सकती है. यदि जलवायु की बात करें तो शुष्क और अर्ध शुष्क जलवायु इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है. रात के समय हल्की ठंड पौधों की वृद्धि और विकास में सहायक होती है. अनार के पौधे सूखा सहन कर सकते हैं लेकिन फूल आने के बाद से लेकर फलों के परिपक्व होने तक नमी बहुत जरूरी होती है.
POMEGRANATE FARMING 2024 कैसे रोपें अनार के पौधे
POMEGRANATE FARMING 2024 पौधों के रोपाई की बात करें तो फरवरी से मार्च के महीने में रोपाई उपयुक्त होगी 666 सेमी के गड्ढे खोदकर उसमें मिट्टी और गोबर की खाद के साथ पौधे रोपें. रोपाई के बाद हल्की सिंचाई कर दें. उसके बाद नमी को ध्यान में रखते हुए 10- 15 दिनों के अंतराल में अच्छी सिंचाई करते रहें. पौधों की निराई-गुड़ाई भी बहुत आवश्यक होती है इसलिए पौधों की सूखी पत्तियां और अनावश्यक रूप से उगे खरपतवार की साफ- सफाई करते रहें.
POMEGRANATE FARMING 2024 कब लगेंगे अनार के पौधों में फल
यदि फलों की तुड़ाई की बात करें तो अनार के पौधे बुआई के 5- 6 सालों तक फल देना शुरू कर देते हैं. फूल लगने के करीब 100 दिनों बाद इनके फलों की तुड़ाई की जाती है. फलों का आकार और कलर को देख कर आप जान सकते हैं कि फल तोड़ने लायक है या नहीं. 1 बार अनार के पौधे लगाने के बाद ये लगभग 20 से 25 सालों तक उपज देते हैं. अनार का एक पौधा 5 सालों के बाद लगभग हर साल 60- 80 फल देता है. 1 हेक्टेयर के खेत से सालाना कमाई लगभग 8 से 10 लाख तक कमाई हो सकती है.
Also Read SPLEEN FARMING 2024 : तिल की खेती से होगी अब लाखों की कमाई, जाने कीटों से बचाव !
POMEGRANATE FARMING 2024 जानें कितना होगा मुनाफा
अनार की खेती करने वाले किसान ने बताया की पहले उन्होंने बागवानी की शुरुआत क्रॉप पपीते से की थी. इसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. ऐसे में वे धीरे- धीरे बागवानी का रकबा बढ़ाते गए. ऐसे में उन्हें तीसरे साल से 18 लाख रुपये की कमाई होने लगी. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में 12 हेक्टेयर में नींबू की खेती शुरू कर दी. फिर साल 2013 से उन्होंने अनार के भी पौधे लगाने शुरू कर दिए. 2 साल के बाद से ही अनार का प्रोडक्शन शुरू हो गया.
किसान श्रवण सिंह का कहना है कि वे अपने खेत में उगाए गए अनार की सप्लाई बांग्लादेश, नेपाल और दुबई में भी होती है. खास बात यह है कि लैब में टेस्ट होने के बाद उनके उत्पादों को निर्यात होता है. इसके अलावा वे रिलायंस फ्रेश, सुपरमार्केट और जैन इरीगेशन जैसी मल्टिनेशनल कंपनियों को भी फ्रूट्स की सप्लाई करते हैं