Saree wearing style : यदि आप भी दिखना चाहती है स्टाइलिश ! तो प्री ड्रैप साड़ी स्टाइल से पहने साड़ी, साड़ी का यह स्टाइल बना रहा है विमेंस को क्रेजी ज्यादातर भारतीय लड़कियां अपनी जिंदगी के खास मौकों पर साड़ी पहनना चाहती हैं. स्कूल की फेयरवेल हो या कॉलेज की फेस्ट, कुछ खास मौके सिर्फ साड़ी से ही सजते है प्री स्टिच्ड, प्रीड्रेप या रेडी टू वेयर साड़ी का फैशन फिर से लौट आया है.
ईशा का लुक हर किसी पर भारी पड़ता नजर आया. ईशा अंबानी का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाया हुआ है. प्रीड्रेप साड़ी पहनना बहुत ही आसान होता है. बिना किसी की हेल्प से आप हर एक फंक्शन फेस्टिवल में इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं. आप भी अपने वॉर्डरोब में इन्हें शामिल कर सकती हैं
Saree Wearing Style : यदि आप भी दिखना चाहती है स्टाइलिश ! तो प्री ड्रैप साड़ी स्टाइल से पहने साड़ी, साड़ी का यह स्टाइल बना रहा है विमेंस को क्रेजी
Pre draped saree :
बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित प्री-ड्रेप रफल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह फैशन नया नहीं है. हालांकि इसके साथ नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. पार्टी या फंक्शन में आप बहुत आसानी से इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं. इस साड़ी में आपको बहुत प्यारा लुक मिलेगा. वहीं डी-अटैच पल्ले वाली साड़ी भी काफी पसंद की जा रही हैं. एक्ट्रेस ने भी ऐसी साड़ी कैरी की है.
आज के समय में आपको साड़ी और ब्लाउज दोनों में कई तरह की variety, design, and pattern देखने को मिलेगा. ऐसा ही एक रीरी ब्लाउज और एक्स साड़ी है. इस साड़ी और ब्लाउज को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बहुत अच्छे से कैरी किया है. यह साड़ी आजकल फैशन में है. इस साड़ी को साटन फैब्रिक से तैयार किया गया है और इसमें फ्रिंज पल्लू इसको unique look दे रहा है. इस तरह ही साड़ी मार्केट में आपको अच्छे ब्रांड में मिलेगी. इसके साथ आप टर्टिल नेकलाइन या ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
Slit cut pre draped saree :
आजकल स्लिट कट प्री-ड्रेप साड़ी काफी चलन में है. यह आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देती है. ऐसी साड़ी को आप किसी पुरानी साड़ी से भी स्टिच करा सकती हैं. आप इसके साथ कोई स्टाइलिश और ट्रेंडी ज्वेलरी पहन सकती हैं. इस समय प्री-ड्रेप साड़ी में अब 2 पीस साड़ी भी काफी ट्रेंड में है. वैसे तो साउथ इंडिया में 2 पीस साड़ी का प्रचलन है. महिलाओं में इसका क्रेज खूब देखा जा रहा है. वहीं इस तरह की साड़ी फैशन डिजाइनर्स भी बनाने लगे हैं.
मार्केट में इस तरह की साड़ी काफी वैरायटी में मिल जाएंगी. इस तरह की साड़ी में स्टाइलिश सा ब्रालेट ब्लाउज या ट्यूब ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. ईशा अम्बानी ने भी अपनी शादी की बहुत सी रस्मो में साड़ी के इस स्टाइल को फॉलो किया है